
कटरीना के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में विक्की कौशल की Ex हरलीन सेठी का बेली डांस, VIDEO
AajTak
हरलीन सेठी ने बेली डांस का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टर्टल नेक क्रॉप टॉप, ब्लैक लेगिंग्स और कमर पर स्कार्फ लगाए उन्होंने कमाल का बेली डांस किया है. उन्होंने 4 घंटे का रिहर्सल के बाद बेली डांस में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है.
कटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्म सूर्यवंशी में एक्ट्रेस पर फिल्माया टिप टिप बरसा पानी गाने के नए वर्जन को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने की ओरिजिनल एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी कटरीना की तारीफ की थी. अब इस आइकॉनिक गाने पर विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने जोरदार बेली डांस कर के दिखाया है.
More Related News













