
कंटेस्टेंट की मेंटल हेल्थ का ख्याल रखती है बिग बॉस की टीम, प्रोजेक्ट हेड ने बताई इनसाइड स्टोरी
AajTak
ये घटना तब हुई जब वो एक मुश्किल ब्रेकअप से गुजर चुकी थीं. शो में उन्होंने एक साथी कंटेस्टेंट से प्यार किया, लेकिन बाद में पता चला कि वो लड़का उनसे दिल नहीं लगा रहा था, बल्कि सिर्फ टीवी के लिए दिखावा कर रहा था.
कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस के लंबे समय से प्रोजेक्ट हेड रहे अभिषेक मुखर्जी ने अपने 17 साल के अनुभव का जिक्र किया है. उन्होंने एक बेहद ही भावुक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक एक्ट्रेस ने एक बार आत्महत्या की कोशिश की थी. दरअसल, रिजनल भाषा के बिग बॉस एडिशन की एक फेमस एक्ट्रेस ने शो के दौरान आत्महत्या की कोशिश की थी.
ये घटना तब हुई जब वो एक मुश्किल ब्रेकअप से गुजर चुकी थीं. शो में उन्होंने एक साथी कंटेस्टेंट से प्यार किया, लेकिन बाद में पता चला कि वो लड़का उनसे दिल नहीं लगा रहा था, बल्कि सिर्फ टीवी के लिए दिखावा कर रहा था.
जब आधी रात सुसाइड करने गई कंटेस्टेंट
अभिषेक ने बताया कि एक रात लोनावला में शूट के दौरान करीब 3 बजे जब उसे ये सच पता चला तो उसने आत्महत्या करने की कोशिश की और वो भूल गई थी कि वो शो में है. टीम को तुरंत इसकी जानकारी मिली और वे सेट पर दौड़े. सौभाग्य से, शो के पास 24 घंटे अवेलेबल रहने वाले एक साइकोलॉजिस्ट थे. जब तक कि वो मुंबई से लोनावला आते, टीम ने उस लड़की से 3:30 बजे से लेकर 6:45 बजे तक बात करते हुए समय बिताया और उसे संभाला. बाद में उस कंटेस्टेंट को मेडिकल कारणों से शो से बाहर कर दिया गया.
मानसिक तौर पर रखा जाता है ख्याल
अभिषेक ने ये भी कहा कि बिग बॉस में भावनाओं को बढ़ावा देना जरूरी होता है, लेकिन टीम हमेशा कंटेस्टेंट्स की मानसिक सेहत का ध्यान रखती है और कभी भी हद से ज्यादा नहीं बढ़ती. उन्होंने कहा कि- मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखता हूं कि भावनाओं को सिर्फ जरूरी हद तक ही बढ़ाया जाए, क्योंकि अगर हद पार हो जाए तो चीजें कंट्रोल से बाहर हो सकती हैं. हम कभी उस हद को पार नहीं करते.













