
कंगना रनौत का तापसी पन्नू पर पलटवार, बताया बी ग्रेड एक्टर, कहा- इसकी औकात देखो
AajTak
तापसी से कंगना को ट्विटर पर मिस करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि कंगना की उनकी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है. अब तापसी के इस बयान ने कंगना को भड़का दिया है. चाहे वे ट्विटर पर ना हो लेकिन इंस्टा पर कंगना ने तापसी पर पलटवार किया है.
कंगना रनौत और तापसी पन्नू की कैटफाइट जगजाहिर है. दोनों एक्ट्रेसेज एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक इंटरव्यू में तापसी से कंगना को ट्विटर पर मिस करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि कंगना की उनकी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है. अब तापसी के इस बयान ने कंगना को भड़का दिया है. चाहे वे ट्विटर पर ना हो लेकिन इंस्टा पर कंगना ने तापसी पर पलटवार किया है.More Related News













