
ओलंपिक मेडल जीतकर खुशी में ऐसे उछला खिलाड़ी, उखड़ गई कंधे की हड्डी
AajTak
Olympics 2024 में माल्डोवा के जूडो खिलाड़ी आदिल ओस्मानोव (Adil Osmanov) न ब्रांज मेडल जीत लिया. पुरुषों की 73 किलोग्राम कैटेगरी में, उन्होंने इटली के मैनुअल लोम्बार्डो को हराया तो वह खुशी से चिल्लाए और घुटनों पर बैठ गए. इसी उछलकूद में उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गए .
इस समय जारी पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरु हुए हैं और 11 अगस्त तक चलेंगे. इस दौरान होने वाला हर खेल और उसमें जीत- हार इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. इस समय हर दिन अलग- अलग देशों से अलग- अलग स्पोर्ट में खिलाड़ियों की जीत की खबरें आ रही हैं.
इसी कड़ी में माल्डोवा के जूडो खिलाड़ी आदिल ओस्मानोव (Adil Osmanov) न ब्रांज मेडल जीत लिया. पुरुषों की 73 किलोग्राम कैटेगरी में, उन्होंने इटली के मैनुअल लोम्बार्डो को हराया और खुशी से झूम उठे. वह खुशी से चिल्लाए और घुटनों पर बैठ गए. इसी उछलकूद में उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गए .
उन्होंने अपने बाएं हाथ से अपने घायल कंधे को पकड़ा और समय रहते अन्य पदक विजेताओं के साथ पोडियम पर पहुंच गए लायक ठीक हो गए.
Metro की खबर के अनुसार बाद में, उन्होंने खुलासा किया कि वास्तव में उन्हें पेरिस ओलंपिक से पहले अपने कंधे की सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी और मैच से पहले वह बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने कहा 'हाँ, यह बहुत कठिन था. और वार्म-अप के दौरान मुझे बुरा लगा, लेकिन मेरे साथ ऐसा पहले भी हो चुका है - और तब भी मुझे पदक मिला. मेरे पास मुकाबले से पीछे हटने का कोई विकल्प नहीं था.'
उन्होंने अपना पदक अपने दिवंगत पिता को समर्पित करते हुए कहा, 'उन्होंने खुद ओलंपिक तक पहुंचने का सपना देखा था. पैसों की कमी कारण वह सफल नहीं हो सके. फिर उनका सपना था कि उनका एक बच्चा ओलिंपिक में पहुंचेगा और मेडल हासिल करेगा. आज वह सपना पूरा हुआ.'
आज पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीन और मेडल जीतने की उम्मीद है. अब तक भारत ने कुल दो ही मेडल जीते हैं. ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज थे, जिसे मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में जीते. छठे दिन भारतीय एथलीट्स 15 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, जिसमें से दो इवेंट में भारत के पास मेडल जीतने का मौका है.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










