
ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग के वो 7 'सुपरहीरो'... जिनके जज्बे ने बचाई 41 मजदूरों की जिंदगी
AajTak
उत्तरकाशी में सुरंग से मजदूरों को निकालने का ऑपरेशन एक बड़ी टीम की मदद से ही सफल हो पाया है. ये एक टीम की कोशिशों की ही कमाल है, जिसने दुनिया के सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को कामयाब बना दिया. ऑपरेशन सुरंग के 7 सुपरहीरो ने सबसे बड़े और सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बना दिया.
उत्तरकाशी में सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम पर देश गर्व महसूस कर रहा है. क्योंकि ये वो टीम है, जो पहाड़ का सीना चीरकर सुरंग के अंदर घुसती है. वहां फंसे हुए 41 मजदूरों को बाहर निकालकर लाती है और ये बताती है कि हौसला हो तो, पहाड़ भी झुक जाते हैं. ऑपरेशन सुरंग के 7 सुपरहीरो ने मिलकर सबसे बड़े और सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बना दिया. जानते हैं उन 7 सुपरहीरो के बारे में, जिन्होंने सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ना सिर्फ सॉलिड स्ट्रैटजी बनाई, बल्कि चट्टान के सामने एक चट्टान की तरह रात और दिन डंटे रहे.
ये हैं ऑपरेशन सुरंग के 7 सुपरहीरो
1- ऑपरेशन सुरंग के हीरो नंबर वन हैं रैट माइनर्स, जिन्होंने ऑगर मशीन टूटने के बाद उम्मीद टूटने नहीं दी और सबसे बड़ी कामयाबी दिला दी. 2- दूसरे हीरो हैं इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट आर्नोल्ड डिक्स, इनको ऑस्ट्रेलिया से बुलाया गया. प्रोफेसर डिक्स भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञ हैं. वो भूमिगत निर्माण से जुड़े जोखिमों पर सलाह देने के साथ-साथ भूमिगत सुरंग बनाने में दुनिया के टॉप विशेषज्ञों में से एक हैं.
3 - माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे हीरो हैं, जैसे ही वो इस ऑपरेशन से जुड़े, उन्होंने लगातार टीम का हौसला बढ़ाया. माइक्रो टनलिंग एक्सपर्ट ने ऑगर मशीन से पहाड़ को भेदने का काम अपनी टीम से बखूबी करवाया.
4- जब सिल्कयारा टनल में ऑगर मशीन फंसी, तो एक और हीरो सामने आता है, वो हैं प्रवीण कुमार यादव. मशीन को फिर से चालू करने के लिए 3 घंटे तक अथक परिश्रम किया.
5- सिलक्यारा सुरंग बनाने वाली संस्था- नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद भी इस ऑपरेशन के हीरो बनकर उभरे. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर स्केप टनल और वर्टिकल ड्रिलिंग के काम को पूरा करने के लिए वो जुटे रहे.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










