ऑपरेशन गंगा: यूपी के डीएम विदेश मंत्रालय को पहुंचाएंगे यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी
AajTak
Operation Ganga: उत्तर प्रदेश के जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) भारतीय विदेश मंत्रालय को यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी पहुंचाएंगे ताकि रेस्क्यू कर एक-एक शख्स को स्वदेश वापस लाया जा सके.
ऑपरेशन गंगा के तहत एक-एक भारतीय को रेस्क्यू कर भारत लाने के लिए अब इस ऑपरेशन में जिला स्तर के अधिकारी भी जुड़ने लगे हैं. विदेश मंत्रालय लेकर जिले के डीएम यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी पहुंचाएंगे. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा को और रफ्तार देने की कोशिश जारी है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.