
'एनकाउंटर तो होना ही था...', असद मामले में बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान
AajTak
Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उमेश पाल के मर्डर के दौरान वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने ओवैसी और अखिलेश यादव के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी.
यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर मामले में बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा कि असद के फरार होने की वजह से उस पर इनाम की राशि बढ़ रही थी. उसे हाजिर हो जाना था. उमेश पाल के मर्डर के दौरान वो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ था. उसका एनकाउंटर तो होना ही था.
असदुद्दीन ओवैसी के बयान 'बीजेपी धर्म देखकर एनकाउंटर करती है' पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया, उसके बारे में वही बता पाएंगे. इसी मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की टिप्पणी पर सांसद ने कहा कि जिसने ऐसा बोला है, उसी से जवाब भी पूछा जाना चाहिए.
बीजेपी धर्म देखकर एनकाउंटर करती है- ओवैसी
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. बेटे की मौत के बाद अतीक ने कहा कि सब उसकी वजह से हुआ है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी धर्म देखकर एनकाउंटर करती है. उधर, समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा था कि बीजेपी भाईचारे के खिलाफ है.
आप कानून को कमजोर करना चाहते हैं- ओवैसी
असद के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि क्या बीजेपी जुनैद और नासिर की हत्या करने वालों का भी ऐसे ही एनकाउंटर करेगी? नहीं, क्योंकि बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है. आप कानून को कमजोर करना चाहते हैं. संविधान का एनकाउंटर करते हैं.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









