
एक दिन में 216 रुपये कमाता था शख्स, खड़ी कर दी 10 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी
AajTak
6 साल पहले क्रुणाल रैयाणी महज 6500 की नौकरी किया करते थे लेकिन उसमें उनका दिल नहीं लगता था और वो खुद का कारोबार शुरू करना चाहते थे. दूसरी कंपनी में नौकरी करने वाले क्रुणाल अब खुद दूसरे लोगों को अपनी कंपनी में नौकरी दे रहे हैं.
कहते हैं कि मेहनत की बदौलत लोग अपनी तकदीर बदल लेते हैं. यही साबित कर दिखाया है गुजरात के रहने वाले क्रुणाल रैयाणी ने जो कभी महज 6500 रुपये की नौकरी करते थे और आज 10 करोड़ रुपये सालान टर्न ओवर वाली कंपनी के मालिक बन चुके हैं.
6 साल पहले क्रुणाल रैयाणी महज 6500 की नौकरी किया करते थे लेकिन उसमें उनका दिल नहीं लगता था और वो खुद का कारोबार शुरू करना चाहते थे. दूसरी कंपनी में नौकरी करने वाले क्रुणाल अब खुद दूसरे लोगों को अपनी कंपनी में नौकरी दे रहे हैं.
सूरत के रहने क्रुणाल रैयाणी किसी बिजनेस घराने से नहीं हैं लेकिन अपनी मेहनत और लगन से आज बड़े कारोबारी जरूर बन गए हैं. क्रुणाल रैयाणी के पिता सूरत की एक डायमंड फेक्टरी में डायमंड वर्कर के तौर पर काम करते थे.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












