
एक झटके में बदल गई नर्स की किस्मत, बन गई 45 करोड़ की मालकिन
AajTak
5.1 मिलियन यूरो यानी की करीब 44,69,12,588 रुपये का लोट्टो जैकपॉट जीतने वाले एक जोड़े ने कहा अब वो अपने सपनों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा लॉटरी में जीते हुए पैसों से वो लक्जरी कार खरीदेंगे और छुट्टियों पर जाएंगे.
दुनिया में कुछ लोग ही ऐसे हैं जिनकी एक लॉटरी से पूरी किस्मत बदल जाती है और वो झटके में करोड़पति बन जाते हैं. एक ऐसे ही भाग्यशाली नर्स की किस्मत उस वक्त बदल गई जब उसे पता चला कि उसकी 45 करोड़ की लॉटरी लग गई है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) 5.1 मिलियन यूरो यानी की करीब 44,69,12,588 रुपये का लोट्टो जैकपॉट जीतने वाले एक जोड़े ने कहा अब वो अपने सपनों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा लॉटरी में जीते हुए पैसों से वो लक्जरी कार खरीदेंगे और छुट्टियों पर जाएंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) पॉल और लुईस ड्रेक दोनों ने 28 जुलाई के लॉटरी ड्रॉ में सभी छह मुख्य संख्याओं का मिलान करने में सफल रहे थे जिसके बाद उन्होंने लोट्टो जैकपॉट जीत लिया था. (तस्वीर - सोशल मीडिया)More Related News

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












