
एक अप्रैल से बनेंगी केवल BS6-II गाड़ियां, डीजल कार पर सबसे ज्यादा संकट.. बाइकें भी होंगी महंगी
AajTak
1 अप्रैल 2020 में जब बीएस 6-I उत्सर्जन मानक लागू किए गए थे, तब भी कारों की कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वहीं अब एक स्टेज और ऊपर आने पर यानी बीएस 6-II मानक के अनुरूप वाहन बनाने पर ऑटोमोबाइल कंपनियों की जो लागत बढ़ेगी, वो कार खरीदारों पर भारी पड़ने वाली है.
अगर आप Car या Bike खरीदने का मन बना रहे हैं, तो फिर ये खबर आपको झटका देने वाली है. दरअसल, एक अप्रैल 2023 से इनके दाम में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा. इसका कारण ये है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां (Automobile Companies) इस तारीख से बीएस 6-II उत्सर्जन मानकों के अनुरूप ही गाड़ियां बनाएंगी. इसके मुताबिक, नए उपकरण और सॉफ्टवेयर पर आने वाले खर्च की भरपाई के लिए कंपनियां ग्राहकों पर बोझ बढ़ाएंगी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल से कारें 50,000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं.
नए मानकों में ये बदलाव दिखाई देंगे बीएस 6-II उत्सर्जन मानकों के मुताबिक, कार और बाइक्स मैन्युफैक्चरिंग करने पर वाहनों में ऐसे उपकरण लगाने होंगे, जो चलती गाड़ी के उत्सर्जन स्तर की निगरानी कर सकें. इसके लिए ये उपकरण कैटेलिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे कई अहम हिस्सों पर नजर रखेगा. इसके अलावा वाहनों में खर्च होने वाले ईंधन के स्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रोग्राम्ड ईंधन इंजेक्टर का भी इस्तेमाल किया जाएगा. यह उपकरण पेट्रोल इंजन में भेजे जाने वाले ईंधन की मात्रा और उसके समय पर नजर रखने का काम करेगा. इसके अलावा वाहनों में इस्तेमाल होने वाली चिप को भी कंपनियां अपग्रेड करेंगी.
50,000 रुपये तक महंगी होंगी कारें नए मानकों के मुताबिक, वाहनों में नए उपकरण और सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से वाहन निर्माता कंपनियों की लागत में इजाफा होगा. इसके साथ ही उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से खरीदारों के लिए वाहनों की कीमत भी बढ़ाई जाएगी. यहां बता दें कि जब 1 अप्रैल 2020 में बीएस 6-I उत्सर्जन मानक लागू किए गए थे, तब भी कारों की कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
वहीं अब एक स्टेज और ऊपर आने पर ऑटोमोबाइल सेक्टर के एक्सपर्ट इस बात की संभावना जता रहे हैं कि कारों के दाम मॉडलों के अनुसार, 15,000 से 50,000 रुपये और एंट्री लेवल के दोपहिया वाहनों की कीमत करीब 10 फीसदी बढ़ सकती है. कमर्शियल वाहनों के दाम में भी 5 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है.
मॉडल-इंजन क्षमता के मुताबिक वृद्धि कारों और बाइक्स के दाम में एक अप्रैल से होने वाली बढ़ोतरी उनके मॉडल और इंजन क्षमता के मुताबिक, अलग-अलग होगी. बीएस 6-II उत्सर्जन मानक लागू होने पर भारतीय बाजार में मिलने वाली गाड़ियां यूरो-6 स्टेज के उत्सर्जन मानकों के बराबर होंगी. एमिशन नॉर्म्स में हालिया बदलाव बीएस 4 से बीएस 6 के बाद यूरो 6 हैं. बता दें यूरोप में उत्सर्जन मानदंडों में यूरो 6 सितंबर 2014 में ही लागू कर दिया गया था.
यूरो 6 उत्सर्जन मानकों को वाहनों के निकलने वाले हानिकारक प्रदूषकों को कम करने के लिए लागू किया गया था. वहीं अब भारत में लागू यूरो 6 उत्सर्जन मानक में डीजल के साथ-साथ पेट्रोल इंजनों से NOx (नाइट्रोजन ऑक्साइड्स), SOx (सल्फर ऑक्साइड्स), COx (कार्बन ऑक्साइड्स) और डीजल इंजनों से PM (पार्टिकुलेट मैटर) की कमी करना शामिल है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










