
एक्शन में दिल्ली की रेखा सरकार... ग्राउंड पर उतरे सभी मंत्री, सड़क, अस्पताल, साफ-सफाई का जाना हाल
AajTak
दिल्ली के सभी मंत्री शनिवार को ग्राउंड पर उतरे और अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का जायजा लिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सड़कों के मरम्मत कार्य और विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया. शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने सफाई व्यवस्था की सुध ली और एमसीडी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने अस्पतालों की सेहत का हाल जाना.
दिल्ली में शपथ ग्रहण के बाद अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रमुख सार्वजनिक सेवाओं की स्थिति का आकलन करने और सुधारों की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को अपने मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के साथ, दिल्ली में सड़कों की स्थिति और पानी की आपूर्ति की समीक्षा करने के लिए लोक निर्माण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की. इसके अगले दिन यानी शनिवार को दिल्ली के सभी मंत्री ग्राउंड पर उतरे और अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का जायजा लिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज सड़कों के मरम्मत कार्य और विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया. शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने सफाई व्यवस्था की सुध ली और एमसीडी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने अस्पतालों की सेहत का हाल जाना.
एक्शन में दिल्ली की रेखा सरकार, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने रोड प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण, देखें
प्रवेश वर्मा ने भैरो मार्ग से सराय काले खां, रिंग रोड तक सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. वर्मा ने बारापुला रोड पर पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा, 'ऐसी सड़क बनाएं जो 10-15 साल तक अच्छी रहे, भले ही 5 साल का आधिकारिक समय हो, आप (अधिकारी) सुनिश्चित करें कि यह 10-15 साल तक अच्छी रहे.'
मंत्री को एक अधिकारी से सड़क के 4 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत और सड़क बंद होने के दौरान ट्रैफिक से कैसे निपटा जाता है, इसके बारे में पूछते हुए देखा गया. अधिकारी ने प्रवेश वर्मा को बताया कि काम एक लेन पर किया जाता है और दूसरे लेन को ट्रैफिक के लिए खोला गया रहता है. अधिकारी ने मंत्री को बताया कि हमारी कोशिश होती है, ज्यादा से ज्यादा काम रात के वक्त किया जाए.
कूड़े का ढेर देख मंत्री आशीष सूद ने मांगा दिल्ली मेयर का इस्तीफा, देखें
शहरी विकास मंत्री आशीष सूद पंखा रोड के पास पड़े कूड़े के ढेर को साफ कराने के लिए खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेखा गुप्ता की सरकार और पीडब्ल्यूडी सड़कों पर अवैध कूड़ा और अवैध मलबा बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि इस प्रकास के सभी मलबे और कूड़े के ढेर दिल्ली की सड़कों से तत्काल हटाए जाएं. पंखा रोड को भी लोग कूड़ा रोड कहने लग गए हैं. कूड़े के ढेर को हम हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कूड़े को वापस इसकी हद में पहुंचाना नगर निगम का दायित्व बनता है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










