
एक्टर पिता ने मॉडल बेटी संग खिंचवाई इंटिमेट फोटो, लोग बोले- घटिया!
AajTak
एक्टर पिता और मॉडल बेटी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो को लेकर लोग पिता-बेटी को निशाने पर ले रहे हैं. लोगों का मानना है कि फोटो बहुत इंटीमेट और घटिया है. फोटो में एक्टर बेटी की कमर को पकड़े दिखते हैं और रोमांटिक अंदाज में बेटी के साथ पोज देते हैं.
मॉडल बेटी के साथ फोटो के लिए पोज करने की वजह से एक एक्टर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. यूजर्स बाप-बेटी की फोटो को प्रोवोकेटिव और इंटीमेट बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो अमेरिकी स्टार हैरी हैमलिन और उनकी बड़ी बेटी डेलिलाह हैमलिन की है. एक फोटो में पिता-बेटी के साथ उनकी स्टार पत्नी लिसा रिन्ना भी दिखती हैं. दरअसल, यह फोटो पिछले महीने की है. इसे न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान क्लिक किया गया था.
हैरी और डेलिलाह की फोटो को हाल ही में एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. फोटो में 70 साल के एक्टर, 24 साल की मॉडल बेटी के बहुत करीब खड़े दिखते हैं. फोटो में एक्टर बेटी की कमर को पकड़े हैं.
फोटो में डेलिलाह कैमरा को अलग अंदाज में घूरती दिखती हैं. वहीं पिता रोमांटिक अंदाज में बेटी के साथ पोज देते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर @iliveforbravo ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- मैं पिता के साथ ऐसे पोज नहीं करती. पोस्ट पर लोग पिता-बेटी को निशाने पर लेते दिखे. एक यूजर ने लिखा- यह बहुत इंटीमेट लगा रहा है. दूसरे ने लिखा- यह गलत है. तीसरे ने लिखा- ये घटिया है. चौथे ने लिखा- यह बहुत अजीब है.
एक्टर और मॉडल बेटी की इस फोटो के लिए ज्यादातर लोगों के कमेंट निगेटिव ही आ रहे हैं. लोग दोनों की पोज पर हैरानी जताते दिखे. हालांकि, कुछ लोगों ने फोटो पर निगेटिव कमेंट्स को गलत भी बताया.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












