
एंटीलिया केसः फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट, ना चेसिस ना इंजन नंबर, ऐसे खुला था स्कॉर्पियो का राज
AajTak
एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी की देर शाम जिलेटिन की छड़ों के साथ खड़ी की गई स्कॉर्पियो का पता चला था. जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी. फिर स्कॉर्पियो की जांच की गई. जिलेटिन की छड़ें, कुछ नंबर प्लेट और धमकीभरा पत्र बरामद किया गया.
मुंबई के एंटीलिया केस में बरामद की गई स्कॉर्पियो का खुलासा बहुत छोटे से सुराग से हुआ था. हालांकि इस साजिश को अंजाम देने के मकसद से आरोपी सचिन वाज़े ने स्कॉर्पियो का चेसिस और इंजन नंबर भी मिटवा दिया था. उस पर फेक नंबर प्लेट लगी हुई थी. लेकिन इसके बावजूद पुलिस कुछ ही घंटों में कार के असली मालिक तक पहुंच गई थी. एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी की देर शाम जिलेटिन की छड़ों के साथ खड़ी की गई स्कॉर्पियो का पता चला था. जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी. फिर स्कॉर्पियो की जांच की गई. जिलेटिन की छड़ें, कुछ नंबर प्लेट और धमकीभरा पत्र बरामद किया गया. जांच खत्म हो जाने के बाद उस स्कॉर्पियो को एंटीलिया से हटाकर येलो गेट पुलिस के कंपाउंड में खड़ा कर दिया गया था.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










