
ऋतिक की 'वॉर 2' ने सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को इस मामले में छोड़ा पीछे! मिली हरी झंडी
AajTak
फिल्म दुनियाभर में 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मेकर्स इस वीकेंड एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी करने वाले हैं. हमें पता चला है कि फिल्म की सेंसर स्क्रीनिंग हाल ही में हुई और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है.
'वॉर 2' की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर का आमना-सामना देखने को मिलेगा. 'वॉर 2' को YRF स्पाई यूनिवर्स का सबसे डार्क चैप्टर बताया जा रहा है.
फिल्म दुनियाभर में 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मेकर्स इस वीकेंड एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी करने वाले हैं. पता चला है कि फिल्म की सेंसर स्क्रीनिंग हाल ही में हुई और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है.
'वॉर 2' स्पाई यूनिवर्स की सबसे लंबी फिल्म?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने ‘वॉर 2’ को बिना ज्यादा बदलाव के सर्टिफाई किया है. फिल्म की फाइनल ड्यूरेशन 2 घंटे 53 मिनट (यानी 173 मिनट) है, जिसमें एंड क्रेडिट सीक्वेंस शामिल नहीं है, उसे बाद में सर्टिफाई किया जाएगा. कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड के लोग फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और ये फिल्म सिनेमाघर में देखने वाली ऑडियंस के लिए धमाकेदार साबित होने वाली है.
रिपोर्ट्स हैं कि जैसे ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ में बड़ा पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस था, वैसे ही ‘वॉर 2’ में भी होगा, जो ऋतिक रोशन और एनटीआर की इस फिल्म के प्रिंट्स में जोड़ा जाएगा. इस पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है और सिर्फ जरूरी लोगों को ही इसके बारे में जानकारी है. वॉर 2 YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे लंबी फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2012 में ‘एक था टाइगर’ से हुई थी.
'टाइगर जिंदा है' को छोड़ा पीछे?













