उपराष्ट्रपति ने की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात, मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर जताई चिंता
ABP News
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुलाकात कर संसद के मॉनसून सत्र को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने सांसदों के खराब व्यवहार को देखते हुए कार्यवाही की मांग की है.
नई दिल्लीः 19 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र विपक्षी दलों के हंगामे की भेंट चढ़ गया. जिसके कारण मॉनसून सत्र को अपने पूर्व निर्धारित समय से दो दिन पहले ही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं मानसून सत्र में कुछ सांसदों के खराब व्यवहार को लेकर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुलाकात कर चिंता जताई है. मॉनसून सत्र के घटनाक्रम पर की समीक्षाMore Related News