
'उपमुख्यमंत्री का टैग सिर्फ नाम का, शिंदे को जनता मानती है असली मुख्यमंत्री', शिवसेना सांसद का दावा
AajTak
शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद धैर्यशील माने के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है. उन्होंने एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री के बजाय मुख्यमंत्री मानने की बात कहकर महायुति गठबंधन में असंतोष उजागर किया है. धैर्यशील ने कहा कि ढाई साल में मेहनत से काम करके एकनाथ शिंदे ने लोगों के दिलों में जगह बना दी है.
महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति के भीतर अंसतोष की अटकलें तेज हो रही हैं. शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद धैर्यशील माने ने चौंका देने वाला बयान दिया है. धैर्यशील ने कहा है कि सरकारी रिकॉर्ड में भले ही एकनाथ शिंदे डिप्टी मुख्यमंत्री हों, लेकिन आम जनता के दिलों में वह मुख्यमंत्री हैं. 2.5 साल में अपने काम के बदौलत उन्होंने लोगों के दिल में जगह बना ली है.
MP धैर्यशील माने ने क्या बयान दिया?
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित हातकणंगले शहर में आयोजित एक 'आभार सभा' संबोधित करते हुए कहा, '2.5 साल पहले जब यात्रा शुरू हुई तो लोग पूछ रहे थे कि एकनाथ शिंदे कौन है? लेकिन, अब स्कूल जाते बच्चे भी उन्हें देखते ही कहते हैं ‘शिंदे साहब आ गए. ढाई साल में एकनाथ शिंदे ने अपने काम से लोगों के दिल में जगह बना ली है. उन्होंने सिर्फ कुर्सी के लिए नहीं. बल्कि, राज्य के डेवलपमेंट के लिए काम किया है. सरकारी रिकॉर्ड में भले ही एकनाथ शिंदे डिप्टी मुख्यमंत्री हों, लेकिन आम जनता के दिलों में वह मुख्यमंत्री हैं'. आभार सभा में एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: एकनाथ खडसे ने गिरीश महाजन पर लगाया महिला IAS ऑफिसर के साथ संबंध का आरोप, मंत्री ने दी सबूत पेश करने की चुनौती
राजनीतिक संदेश और पृष्ठभूमि
महाराष्ट्र की राजनीति यह जगजाहिर है कि एकनाथ शिंदे सीएम पद न मिलने से नाराज थे और उन्होंने इसकी असहमति भी जताई थी. सांसद धैर्यशील माने के इस बयान से शिंदे गुट की नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है.

पराली जलाने के बिना भी राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के पीछे ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्री और धूल जैसे स्थानीय कारण मुख्य हैं, सरकार और समाज की सामूहिक विफलता के कारण दिल्लीवासी प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. अब समय है कि हम अपनी आदतों में बदलाव करें और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएं.

यूपी में पिछले दो तीन दिनों में ऐसे अहम सियासी सवाल उठाये गए हैं, जिसके मूल में सवाल है कि धर्म बड़ा या संविधान? क्योंकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहराइच पुलिस के एक कार्यक्रम के वीडियो पर कुछ ऐसा ही सवाल उठाया है. दरअसल बहराइच में एक कथावाचक का कार्यक्रम पुलिस कप्तान ने कराया था. उसमें कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. ये वीडियो जब वायरल हुआ तो सवाल उठे कि कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों और किस हैसियत से दिया गया. देखें दंगल.

चंडीगढ़ में मौसम ने ठंड और कोहरे के साथ अपने तेवर दिखाए हैं. यहां लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और वाहनों को हेडलाइट्स और ब्लिंकर्स जलाकर चलना पड़ रहा है. शहर की रफ्तार भी इस कोहरे के कारण धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.

आज आपको बताएंगे कि कैसे नकली और जहरीले प्रोटीन आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रहे हैं. नकली देसी अंडे, मिलावटी दूध और चमड़ा रंगने वाले रसायन से पीला किया हुआ भुना चना बाजार में बिक रहा है. यह रंग जहरीला और प्रतिबंधित है, जो कैंसर समेत कई रोगों का खतरा बढ़ाता है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन मिलावटों पर निगरानी बढ़ाई है लेकिन जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री सिरसा ने टिप्पणी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समस्या पिछली AAP सरकार की नीतियों और कार्यों का परिणाम है, जिसे कुछ महीनों के अंदर समाप्त करना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार इस दिशा में कई कड़े कदम उठा रही है, जिनमें BS-VI वाहनों पर सख्त नियम लागू करना और एंटी-स्मॉग गन जैसी तकनीकों के उपयोग पर काम करना शामिल है.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकालने के बाद विवाद हुआ. ये मामला तेवड़ा गांव का है जहां तीन दिन से विवाद चल रहा था और आगजनी में बदल गया. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने सरपंच के घर के पास स्थित चर्च में आग लगा दी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए.

ऑनलाइन सट्टेबाजी 1x बेट ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है. जिन सेलिब्रिटीज की संपत्तियां अटैच की गई हैं, उनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

डिजिटल अरेस्ट स्कैम की घटना लखनऊ में हुई, जहां पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक बुजुर्ग महिला के 1 करोड़ रुपये समय रहते बचा लिए. बैंक के Zonal Manager मृत्युंजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी साझा की. बुजुर्ग महिला को ठगी का शिकार बनने से बचाने में बैंक कर्मचारियों की तत्परता और सतर्कता काबिले तारीफ है. जानें पूरी वारदात





