
उद्धव ठाकरे होंगे MVA का सीएम चेहरा? ऐसा होने या न होने के ये हैं नुकसान और फायदे | Opinion
AajTak
उद्धव ठाकरे की अब भी कोशिश है कि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी की तरफ से उनको मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया जाये, लेकिन संभावना कम ही है - वैसे देखा जाये तो, उद्धव ठाकरे को सीएम फेस बनाये जाने के फायदे भी हैं, और कुछ नुकसान भी.
एक बार मुख्यमंत्री बन जाने के बाद कुर्सी को लेकर उद्धव ठाकरे की धारणा बदल गई है. 2019 में जब वो मुख्यमंत्री बने, तब वो खास इच्छुक नहीं थे. कहते हैं, शरद पवार की सलाह पर मुख्यमंत्री बनने को तैयार हुए थे - लेकिन अब जबकि वो खुलकर मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश बता रहे हैं, तो कोई सुनने को तैयार नहीं है. बल्कि, उनकी दावेदारी ही खारिज कर दी जा रही है.
सबने ये भी देखा कि एक बार जब कुर्सी पर बन आई तो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन मिला दिये थे. क्योंकि तब कोविड 19 के चलते चुनाव आयोग ने हर तरह के चुनावों को होल्ड कर लिया था, और किसी भी सदन का सदस्य न होने की वजह से शपथग्रहण के 6 महीने पूरे होते ही उनको इस्तीफा देना पड़ता.
जिस तरह बीजेपी से गठबंधन तोड़कर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे, उसी पार्टी के सबसे बड़े नेता को फोन करना किसी के लिए भी मुश्किल काम है, लेकिन ये कुर्सी पर काबिज होने की अहमियत ही रही, जो उद्धव ठाकरे ने मोदी से बात की. और, मोदी ने भी निराश नहीं किया.
बीजेपी के साथ गठबंधन में उद्धव ठाकरे अपने हिस्से में ढाई साल के लिए ही मुख्यमंत्री पद मांग रहे थे, और संयोग देखिये कि करीब करीब उतने ही वक्त बीतते बीतते उनको कुर्सी छोड़ देनी पड़ी. पार्टी का जो हाल हुआ वो तो हुआ ही, ये बात जरूर है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने उन जख्मों पर मरहम लगाते हुए आत्मविश्वास भी बढ़ा दिया है - और उसी की बदौलत वो फिर से मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करने लगे हैं, लेकिन उनकी बात को गठबंधन साथी तवज्जो नहीं दे रहे हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये जाने पर विपक्षी गठबंधन महाविकास आखाड़ी को कोई नुकसान हो सकता है?
उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री चेहरा बनाये जाने के नुकसान 1. उद्धव ठाकरे को MVA के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये जाने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि वो एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस नेताओं की तरह सेक्युलर चेहरा नहीं हैं. हिंदुत्व को नहीं छोड़ सकते. वक्फ बोर्ड पर भी वो खुल कर नहीं सामने आते - औरंगाबाद का नाम बदल कर संभाजी कर दिये थे - जो इंडिया ब्लॉक को स्वीकार नहीं है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









