
'उद्धव ठाकरे पैसे के लिए किसी से भी गठबंधन कर लेते हैं', गोरेगांव में गरजे राज ठाकरे
AajTak
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. राज ठाकरे ने रविवार को गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे पैसों के लिए किसी के भी साथ गठबंधन कर लेते हैं. उन्हें केवल इससे मतलब है कि पैसा आते रहना चाहिए.
महाराष्ट्र में सियासी उठा-पटक से हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर बीएमसी चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए थे. वहीं, अब उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे भी एक्टिव मोड में आ गए हैं.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे रविवार को गोरेगांव स्थित नेस्को ग्राउंड पहुंचे. राज ठाकरे ने नेस्को ग्राउंड में मुंबई में मनसे के सभी बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राज ठाकरे ने बूथ प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि मनसे का गठन हुए आज 16 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. इन 16 साल में हमने जिस भी काम को लेकर आंदोलन किया, उसे पूरा किया.
उन्होंने बूथ प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा स्ट्राइक रेट सौ फीसदी रहा है. राज ठाकरे ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम किया. मराठी लोगों के रोजगार के लिए हमेशा लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि रेलवे की परीक्षा देने के लिए बिहार से आए परीक्षार्थियों से हमारे लोगों ने वहां जाकर बातचीत करने की कोशिश की.
राज ठाकरे ने कहा कि इसके बदले हमारे लोगों को गाली दी गई. उसके बाद हमारे कार्यकर्ता आक्रोशित हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया ने दिखाया कि राज ठाकरे उत्तर भारतीय विरोधी है. राज ठाकरे ने कहा कि रेलवे भर्ती को लेकर हमारे आंदोलन का असर ये हुआ कि हजारों मराठी युवाओं को रेलवे में नौकरी मिली. प्रश्नपत्र मराठी में आने लगा.
उन्होंने कहा कि बीते तीन से चार महीने में दो बड़े उद्योग गुजरात चले गए. राज ठाकरे ने भगत सिंह कोश्यारी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी कहते हैं कि अगर यहां से गुजराती और मारवाड़ी चले जाएंगे तो यहां उद्योग नहीं बचेगा. मनसे अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे पैसे के लिए किसी के साथ भी गठबंधन कर लेते हैं. उनका केवल यही उद्देश्य है कि पैसा आते रहना चाहिए.
मनसे अध्यक्ष ने बूथ प्रमुख और पार्टी के कार्यकर्ताओं से ये आह्वान किया कि मस्जिदों पर जहां भी अवैध तरीके से लाउडस्पीकर लगा दिखाई दे, थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस अगर आपकी शिकायत नहीं सुनती है तो पुलिस स्टेशन के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं.

डिजिटल अरेस्ट के कारण देश में हर दिन लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूटी जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधी लोगों के बैंक बैलेंस पर डाका डाल रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट का पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. शातिर अपराधी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों के दिमाग से खेलते है. ऐसा खेल जिसमें फंसकर लोग खुद-ब-खुद लुट जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट की इसी साजिश के खिलाफ देखें 10 तक.

नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था और उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था. मामले में जवान को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.










