
उत्तर भारत समेत पाकिस्तान-बांग्लादेश पर भी छाई कोहरे की चादर, देखें Satellite Image
AajTak
Indo Gangetic Plain में उत्तरी और पूर्वी भारत, पूर्वी पाकिस्तान, दक्षिणी नेपाल और लगभग पूरा बांग्लादेश शामिल है. सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि किस तरह इस पूरे इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है.
एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत तो आज कोहरे की चपटे में है ही लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भी इससे अछूता नहीं रहा. आज, 3 जनवरी को सुबह की शुरुआत घने से बहुत घने कोहरे से हुई. ये हालात समूचा सिन्धु गंगा (indo gangetic plain) के मैदान का है, जो कोहरे के आगोश में है.
Indo Gangetic Plain पर कोहरे की चादर
Indo Gangetic Plain में उत्तरी और पूर्वी भारत, पूर्वी पाकिस्तान, दक्षिणी नेपाल और लगभग पूरा बांग्लादेश शामिल है. इसका विस्तार उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में विंध्य और सतपुड़ा और छोटा नागपुर पठार तक है, और पूर्व में उत्तर पूर्व भारत से लेकर पश्चिम में ईरानी सीमा तक फैला हुआ है. सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि किस तरह इस पूरे इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है.
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी
एनसीआर समेत उत्तर भारत में है ठंड का कहर भी जारी है. आज भारी कोहरे के चलते नोएडा में कक्षा 8 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. राजधानी में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है और शीतलहर का दौर जारी है.. ऐसे में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोग ठिठुरन से बचने के लिए रैन बसेरों का सहारा ले रहे हैं. कई इलाकों में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे लोगों को ठिठुरन महसूस हुई. उधर, पालम एयरपोर्ट में सुबह छह बजे दृश्यता 100 मीटर और सफदरजंग में दृश्यता 700 मीटर रही. घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बठिंडा में भी ठंड का कहर

कभी प्रभु राम को काल्पनिक बताने जैसी सीमा लांघी गई थी तो अब राम का धर्म और उनकी जाति ढूंढ़ने वाले भी आ गए हैं. ममता के करीबी TMC के विधायक मदन मित्रा ने दावा किया कि प्रभु राम 'मुस्लिम' थे. चंद महीनों में बंगाल में चुनाव हैं. ऐसे में इस बयान की टाइमिंग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सवाल है कि क्या मुस्लिम वोट के लिए प्रभु राम के नाम पर सियासत हो रही है? देखें हल्ला बोल.

पराली जलाने के बिना भी राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के पीछे ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्री और धूल जैसे स्थानीय कारण मुख्य हैं, सरकार और समाज की सामूहिक विफलता के कारण दिल्लीवासी प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. अब समय है कि हम अपनी आदतों में बदलाव करें और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएं.

यूपी में पिछले दो तीन दिनों में ऐसे अहम सियासी सवाल उठाये गए हैं, जिसके मूल में सवाल है कि धर्म बड़ा या संविधान? क्योंकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहराइच पुलिस के एक कार्यक्रम के वीडियो पर कुछ ऐसा ही सवाल उठाया है. दरअसल बहराइच में एक कथावाचक का कार्यक्रम पुलिस कप्तान ने कराया था. उसमें कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. ये वीडियो जब वायरल हुआ तो सवाल उठे कि कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों और किस हैसियत से दिया गया. देखें दंगल.

चंडीगढ़ में मौसम ने ठंड और कोहरे के साथ अपने तेवर दिखाए हैं. यहां लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और वाहनों को हेडलाइट्स और ब्लिंकर्स जलाकर चलना पड़ रहा है. शहर की रफ्तार भी इस कोहरे के कारण धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.

आज आपको बताएंगे कि कैसे नकली और जहरीले प्रोटीन आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रहे हैं. नकली देसी अंडे, मिलावटी दूध और चमड़ा रंगने वाले रसायन से पीला किया हुआ भुना चना बाजार में बिक रहा है. यह रंग जहरीला और प्रतिबंधित है, जो कैंसर समेत कई रोगों का खतरा बढ़ाता है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन मिलावटों पर निगरानी बढ़ाई है लेकिन जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री सिरसा ने टिप्पणी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समस्या पिछली AAP सरकार की नीतियों और कार्यों का परिणाम है, जिसे कुछ महीनों के अंदर समाप्त करना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार इस दिशा में कई कड़े कदम उठा रही है, जिनमें BS-VI वाहनों पर सख्त नियम लागू करना और एंटी-स्मॉग गन जैसी तकनीकों के उपयोग पर काम करना शामिल है.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकालने के बाद विवाद हुआ. ये मामला तेवड़ा गांव का है जहां तीन दिन से विवाद चल रहा था और आगजनी में बदल गया. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने सरपंच के घर के पास स्थित चर्च में आग लगा दी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए.






