
उत्तराखंड: आयुर्वेद बनाम एलोपैथी को लेकर सियासत जारी, IMA के कोषाध्यक्ष बोले- ना हो 'मिक्सौपैथी'
ABP News
उत्तराखंड में योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए भी इमरजेंसी में एलोपैथिक दवा लिखने की घोषणा की थी. इस मसले को लेकर IMA ने कोर्ट का हवाला देकर आपत्ति जताई है.
देहरादून: आयुर्वेद डॉक्टरों को एलोपैथी दवा लिखने के मामले में आईएमए भड़क गया है. बता दें कि, योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए भी इमरजेंसी में एलोपैथिक दवा लिखने की घोषणा की थी. इस मसले को लेकर IMA ने कोर्ट का हवाला देकर आपत्ति जताई है और साफ कहा है कि सरकार की ये घोषणा गलत है. IMA इसका विरोध करता है. उधर, आयुर्वेद के डॉक्टर इसे सरकार का सराहनीय फैसला बता रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच उत्तराखंड में आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच खींचतान जरूर शुरू हो गई है. आयुर्वेद के डॉक्टरों ने फैसले का किया स्वागत मामले को लेकर IMA के कोषाध्यक्ष संजय उप्रेती ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एलोपैथी और आयुर्वेद में मिक्सौपैथी नहीं होनी चाहिए. इससे इलाज के लिए आ रहे मरीजों को भी परेशानी हो सकती है. उधर, आयुर्वेद के डॉक्टरों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.More Related News
