
ईशा देओल की शादी के 9 साल, टिश्यू पेपर पर नंबर लिखकर देने से शुरू हुई लवस्टोरी
AajTak
भरत संग ईशा की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं है. एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि भरत और उनका रोमांस बहुत टीनेज में ही शुरू हो गया था. दोनों की मुलाकात इंटर-स्कूल कंपटीशन कैस्केड में हुई थी. उस वक्त ईशा ने एक टिशू पेपर पर अपना फोन नंबर लिखकर भरत को दे दिया था.
एक्ट्रेस ईशा देओल के लिए 29 जून बेहद खास तारीख है. आज ही के दिन भरत तख्तानी के साथ उनकी शादी हुई थी. इस खास ओकेजन पर ईशा ने सोशल मीडिया पर दोनों की पूल साइड मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. साथ ही भरत के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है. उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर कई अन्य सेलेब्स ने भी कपल को शुभकामनाएं दी है.More Related News













