ईरान में अजीबोगरीब नियम लागू, TV पर महिलाएं नहीं खाएंगी पिज्जा, पुरुष नहीं परोसेंगे चाय
ABP News
ईरान सरकार ने टीवी पर महिलाओं को पिज्जा खाते और पुरुषों को चाय परोसते हुए दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यहां तक महिलाओं को किसी भी लाल रंग के पेय और सैंडविच खाते हुए टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा.
टीवी पर महिलाओं को पिज्जा खाते और पुरुषों को चाय परोसते हुए देखना सामान्य बात है. लेकिन ईरान में टीवी पर इस तरह के दृश्यों को दिखने पर रोक लगा दी गई है. ईरान की न्यूज वेबसाइट ईरानवायर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को किसी भी लाल रंग के पेय, सैंडविच या पिज्जा खाते हुए टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा. इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) के नए सेंसरशिप के दिशानिर्देशों के तहत टीवी पर महिलाओं को चमड़े के दस्ताने पहने हुए भी नहीं दिखाया जा सकता है.
पुरुषों और महिलाओं की छवि दिखाने से पहले IRIB से लेनी होगी परमिशन
More Related News