)
ईरान को क्या-क्या बेचता है भारत? नहीं रुकी इजरायल से जंग तो कितना होगा नुकसान
Zee News
India Iran trade effect: ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष जारी है. वर्तमान में यह थमता हुआ नहीं दिखाई देता है. ऐसे में, भारत के निर्यात व्यापार पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. भारत ईरान को अरबों डॉलर का सामान बेचता है.
Iran- Israel trade effect: मिडिल ईस्ट में ईरान-इजरायल के बीच जारी युद्ध और तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच, अमेरिका की इंट्री के बाद संघर्ष अभी लंबा खिंच सकता है. वहीं, भारत-ईरान के बीच सदियों पुराना व्यापारिक रिश्ता है. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में बदलती राजनीतिक परिवेश ने व्यापार कम किया था. फिर भी भारत ईरान को भारी तादात में सामान बेचता है. ऐसे में, जानना दिलचस्प हो जाता है कि दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के चलते भारत के निर्यात व्यापार पर क्या असर हो रहा है और अगर यह संघर्ष जारी रहा तो कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है? आइए जानते हैं. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
