
इस IT स्टॉक में आ सकता है 104% का उछाल, एक्सपर्ट बोले- खरीदें!
AajTak
घरेलू ब्रोकरेज फर्म को एक शेयर में शानदार तेजी की उम्मीद दिखी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह मिड-कैप आईटी स्टॉक मौजूदा प्राइस से 100 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
एलारा कैपिटल ने एक मिड कैप आईटी स्टॉक पर बड़ा टारगेट दे दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भू-स्थानिक समाधानों में विशेषज्ञता रखने वाली इस कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी आ सकती है. यह शेयर जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन लिमिटेड है.
घरेलू ब्रोकरेज ने जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए 940 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है , जो बुधवार के 460.50 रुपये के बंद स्तर से 104.13 प्रतिशत की संभावित बढ़त दिखाता है. इस शेयर में इस साल अब तक 53.09 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन पिछले पांच सालों में यह 934.83 प्रतिशत की भारी बढ़त दिखा चुका है.
हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 26 की सितंबर तिमाही (दूसरी तिमाही) में सुस्त प्रदर्शन बताया है. एलारा के अनुसार, कंपनी कई परिचालन मानकों पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी क्योंकि लागत का दबाव राजस्व ज्यादा रहा.
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में, समेकित राजस्व साल-दर-साल 6.8 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 8.6 प्रतिशत बढ़कर 76.9 करोड़ रुपये हो गया, जो अनुमान से लगभग 10 प्रतिशत कम था. EBITDA 30 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 2.1 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 1.7 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन फिर भी उम्मीद से 20 प्रतिशत कम है.
मार्जिन में भारी गिरावट आई, जो साल-दर-साल 181 आधार अंक (बीपीएस) और तिमाही-दर-तिमाही 264 आधार अंक गिरकर 39.0 प्रतिशत रह गया, जिसका मुख्य कारण कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि और परिचालन व्यय में वृद्धि रही.
पहले से कम किया है टारगेट प्रॉफिट बिफोर टैक्स की बात करें तो यह 1.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी कम है. प्रॉफिट आफ्टर टैक्स पिछले साल की तुलना में 8.7 फीसदी बढ़कर 12.1 करोड़ रुपये हो गया. इसमें अन्य इनकम में ग्रोथ और कम टैक्स का योगदान रहा. इक्विटी का हाई कॉस्ट और अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए लारा ने अपने DCF बेस्ड टारगेट को 1310 रुपये से घटाकर 940 रुपये कर दिया, जबकि 'खरीदें'रेटिंग बरकरार रखी है.













