
इमरान हाशमी की फिल्म 'गन मास्टर G9' का ऐलान, देखें मूवी मसाला
AajTak
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और जेनेलिया डिसूजा की अगली फिल्म गन मास्टर G9 का ऐलान हो गया है. फिल्म के 3 टीजर रिलीज किए गए हैं. इस फिल्म में इमरान हाशमी एक्शन अवतार में नजर आएंगे. उनके साथ अपारशक्ति खुराना भी दिखेंगे. देखें मूवी मसाला.
More Related News

25 साल बाद जब ‘कभी खुशी कभी गम’ के पार्ट 2 की खबरें सामने आईं और कहा जा रहा है कि करण जौहर इसकी स्क्रिप्ट भी लॉक कर चुके हैं, तो फैंस की धड़कनें तेज होना लाजमी है. वही शान, वही भावनाएं और वही रिश्तों की गर्माहट, लेकिन सवाल यही है कि वो सितारे आज कहां हैं, जिन्होंने एक दौर में हमारे दिलों पर राज किया था?












