
'इन गलियों में' का नया गाना 'जा जानम जा' हुआ रिलीज, सोनू निगम की आवाज का बिखरा जादू
AajTak
फिल्म 'इन गलियों में' का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था. जिसने सोशल मीडिया के जमाने में आधुनिक प्यार पर अपने नए अंदाज के लिए ऑडियंस का दिल जीत लिया था. अब इसका नया गाना 'जा जानम जा' रिलीज किया है जिसे दिग्गज गायक सोनू निगम ने गाया है.
जावेद जाफरी-विवान शाह स्टारर फिल्म 'इन गलियों में' के चर्चे हर जगह काफी ज्यादा हो रहे हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. जिसने सोशल मीडिया के जमाने में आधुनिक प्यार पर अपने नए अंदाज के लिए ऑडियंस का दिल जीत लिया था. अब फिल्ममेकर्स ने इसका एक खूबसूरत रोमांटिक गाना 'जा जानम जा' रिलीज किया है जिसे दिग्गज गायक सोनू निगम ने गाया है.
'इन गलियों में' का नया गाना 'जा जानम जा' हुआ रिलीज
कव्वाली वाले म्यूजिक के साथ मिलाते हुए इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने कंपोज किया है और पुनर्वसु ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. हाल ही में फिल्ममेकर्स ने इसका एक एनेर्जेटिक ट्रैक 'उड़ा हवा में रंग है' भी लांच किया था जो जल्दी ही होली एंथम भी बन गया. अब, 'जा जानम जा' भी ऑडियंस के दिलों को छूने के लिए तैयार है. जो उन्हें अपने साथी से फिर से प्यार करने के लिए प्रेरित करेगा.
सुनिए 'जा जानम जा' गाना:
सिंगर सोनू निगम ने अपने गाने के बारे में कहा है, 'जा जानम जा गाना काफी अलग और मेरे लिए खास है क्योंकि इसमें कव्वाली और दिल से लिखे गए लिरिक्स का काफी खूबसूरती मेल है जो एक लड़के की लड़की के लिए फीलिंग्स को सामने लेकर आता है. मैं उम्मीद करता हूं कि ये ऑडियंस को पसंद आएगा और उनके दिल को छू जाएगा.'
सोनू की ख्वाहिश, लोगों को गाना आए पसंद...उनके दिलों में उतरे

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.











