
इधर ट्रंप मिडिल ईस्ट के दौरे पर, उधर यमन के हूतियों ने इजरायल पर दागीं मिसाइलें
AajTak
इजरायल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यमन से इजरायल की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. इसके बाद येरुशलम के आसपास, पश्चिमी तट के पास कई जगह और डेड सी के इलाके में सायरन बजने लगे. हालांकि, इस मिसाइल को हवा में ही मार गिरा दिया गया है.
यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को फिर से इजरायल पर मिसाइल दागी, जिससे कई जगहों पर सायरन बजने लगे और इलाके में तनाव फैल गया. हालांकि, IDF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मिसाइल को हवा में ही मार गिराया. ये हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं.
इजरायल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यमन से इजरायल की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. इसके बाद येरुशलम के आसपास, पश्चिमी तट के पास कई जगहों पर सायरन बजने लगे. हालांकि, इस मिसाइल को हवा में ही मार गिरा दिया गया है.
बंदरगाहों को तत्काल खाली करने का आदेश
हूती विद्रोहियों के हमलों के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने संभावित हवाई हमलों से पहले यमन में तीन हूती-नियंत्रित बंदरगाहों पर लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए तत्काल खाली करने के सलाह दी है.
रविवार को आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अवीचाई अद्राई ने यमनियों को अगले आदेश तक पश्चिमी तट पर स्थित रास ईसा, होदेदा और सालिफ बंदरगाहों से दूर रहने की चेतावनी दी.
शुरुआती चेतावनी के बाद से हूतियों ने इजरायल पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, लेकिन आईडीएफ द्वारा कोई हमला नहीं किया गया है.

अमेरिका ने ईरान पर हमले की चेतावनी के बाद अपने कदम फिलहाल वापस ले लिए हैं. हाल तक अमेरिका ईरान की हवाई और समुद्री घेराबंदी कर रहा था, लेकिन अब उसने मामले को डिप्लोमेसी के माध्यम से सुलझाने का अंतिम मौका दिया है. ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने का फैसला किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आर्मी को हमले के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.








