
इजरायली सेना का उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश, ताजा हमले में 40 लोगों की मौत
AajTak
गाजा के जबालिया में इजरायली सेना के ऑपरेशन में महिलाओं और बच्चों समेत कई फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. उनके शव अस्पतालों में पड़े हैं. दर्जनों घायल बच्चे बिना इलाज तड़प रहे हैं. मानवीय मदद भी इजरायली सेना नहीं पहुंचने दे रही है. इसकी संयुक्त राष्ट्र ने कड़ी निंदा की है.
इजरायल गाजा पर लगातार अपनी पकड़ को मजबूत करता जा रहा है. हर दिन इजरायली सेना कहर बनकर यहां के लोगों पर बरप रही है. हवाई हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. मंगलवार को भी आईडीएफ का हमला जारी रहा, जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस बीच इजरायली सेना के एक नए आदेश ने एक बार फिर हजारों लोगों को उनके घरों से बेघर कर दिया है. इजरायल ने अब उत्तरी गाजा में रह रहे लोगों को उनके घरों को खाली करने का आदेश दिया है.
दरअसल इजरायली सेना इन इलाकों में अपने ऑपरेशन को तेज कर रही है. यही कारण है कि लोगों को उनके घरों, अस्पतालों और शरणार्थी शिविरों से बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है. गाजा की सड़कों पर अपने सामान ढोते हुए बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं. उधर, एक तरफ जबाालिया के अस्पतालों में शवों के ढेर लगे हैं, तो दूसरी तरफ महिलाएं बच्चे जबालिया फिर से छोड़ने को मजबूर हैं. वहां से आ रही तस्वीरें किसी को भी विचलित कर सकती हैं.
फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उत्तरी गाजा में इजरायल के चल रहे हवाई और जमीनी अभियान में मारे गए एक दर्जन से अधिक लोगों के शव एकत्र किया है. इनमें 6 वो मृतक भी शामिल हैं, जो सोमवार को जबालिया शरणार्थी शिविर में पीने के लिए पानी लेने गए थे. यही नहीं इजरायली हमलों में कई लोग भी जबालिया के कमाल अदवान अस्पताल समेत कई अस्पतालों में भर्ती हैं. इजरायली सेना मानवीय मदद पहुंचाने में भी बड़ी रुकावट बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने क्रूरता ने सारी हदें पार कर दी हैं. तबाह हो चुके जबालिया से पुरुषों को छोड़कर महिलाओं को इलाका छोड़ने का आदेश दे दिया गया है. इससे भूखे-प्यासी महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए वहां से निकल पड़ी हैं. उनका कहना है कि सेना ने अस्पतालों और शरण स्थलों को घेर रखा है. इस बीच अमेरिका एक बार फिर गाजा में सीजफायर की कोशिशों में जुटा है. विदेश मंत्री ब्लिंकन मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं. युद्धविराम के लिए चर्चा करेंगे.
बताते चलें कि सोमवार को आईडीएफ के हमले में 33 फिलिस्तीनी मारे गए. इनमें 18 लोग जबालिया के रिफ्यूजी कैंप में मारे गए. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. इससे पहले रविवार को हुए इज़रायली हमले में 6 लोगों की मौत हो गई. इज़रायली सेना ने एक कार को निशाना बनाकर हमला किया. वहीं गाज़ा-लेबनान युद्धविराम को लेकर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में जमकर विरोध किया गया. इजरायल हमास के खात्मे के नाम पर फिलिस्तीनियों को निशाना बना रहा है.
रविवार को मध्य गाजा में इजरायली सेना ने एक कार को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, जिसमें 6 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए. इस हमले के बाद आसपास में अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. इसके बाद आनन-फानन में घायलों और मृतकों को अल-अक्सा शहीद अस्पताल लाया गया, जहां पर मातम पसरा नजर आया. लोग अपनों के खोने के गम में खून के आंसू रोते नजर आए. थोड़ी देर बाद शवों को नमाज जनाजा के बाद सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.

कनाडा अगले साल PR के लिए कई नए रास्ते खोलने जा रहा है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स खासकर टेक, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और केयरगिविंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए अवसर होंगे. नए नियमों का सबसे बड़ा फायदा अमेरिका में H-1B वीज़ा पर फंसे भारतीयों, कनाडा में पहले से वर्क परमिट पर मौजूद लोगों और ग्रामीण इलाकों में बसने को तैयार लोगों को मिलेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.







