
इंदिरा का कार्ड, हिंदुओं का हक... जातीय जनगणना की 'काट' के लिए नरेंद्र मोदी ने खोल दिए अपने पत्ते
AajTak
बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए जाने के बाद से ही विपक्ष आक्रामक है. विपक्ष सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को घेरने में जुटा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं.
बिहार सरकार ने जब से जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं, पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी तपिश बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत जनगणना के दांव को कोई नीतीश कुमार और विपक्ष का मास्टरस्ट्रोक बता रहा है तो कोई सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए मुश्किलों का सबब. जातिगत जनगणना के आंकड़ों पर जारी बहस के बीच इसे लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जातिगत जनगणना का नाम लिए बिना कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने जातिगत जनगणना की काट के लिए इंदिरा का कार्ड खेल दिया और हिंदुओं के हक की बात भी कर दी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कल से एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है. ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है.
ये भी पढ़ें- 'क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू अपना हक ले लें?', जातिगत जनगणना के बाद बोले पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है. ओबीसी अस्मिता को धार देने की विपक्षी रणनीति से निपटने के लिए पीएम मोदी ने वही गरीब कार्ड चल दिया जिसे कभी इंदिरा गांधी ने भी चला था. इंदिरा गांधी ने 1971 के आम चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा दिया था. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद इंदिरा गांधी ने साल 1969 में नई पार्टी बना ली थी जिसका नाम था कांग्रेस (आर). इंदिरा के नई पार्टी बनाने के बाद ये पहला चुनाव था और कांग्रेस के दोनों धड़ों में कांटे का मुकाबला माना जा रहा था.
जब इंदिरा ने दिया था गरीबी हटाओ का नारा
एस निंजलिगप्पा के नेतृत्व वाली कांग्रेस (ओ) में सिंडिकेट के मोरारजी देसाई और कामराज जैसे नेता थे. कांग्रेस (ओ) ने तब चुनाव में इंदिरा हटाओ का नारा दिया था. कांग्रेस (ओ) के इंदिरा हटाओ नारे की काट में कांग्रेस (आर) ने गरीबी हटाओ का नारा दिया. तब इंदिरा गांधी ने कहा था कि ये इंदिरा को हटाने की बात करते हैं और मैं गरीबी हटाने की बात करती हूं. फैसला जनता को करना है. नतीजे आए तो इंदिरा गांधी की पार्टी 545 में से 352 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रही.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










