
आशिकी, नफरत या पागलपन... अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का पूरा फसाना
AajTak
'आई क्विट'... आठ पन्नों के एक लंबे सुसाइड नोट के बाद बस यही वो दो हर्फ़ थे, जिन्हें कागजों पर दर्ज कर वैशाली ने दुनिया को अलविदा कहा. उनकी लाश शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को इंदौर के उनके मकान में पंखे से लटकी हुई मिली.
वैशाली ठक्कर छोटे पर्दे की वो स्टार थीं, जिसने एक नहीं, कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. लेकिन रूपहले पर्दे की चकाचौंध के पीछे वैशाली की जिंदगी में छाया अंधेरा कुछ इस कदर गहरा गया कि वो बीच रास्ते में ही सबका साथ छोड़ कर चली गईं. जाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जो उसके दर्द को बयां करता है.
इससे पहले सवाल यही था कि आखिर वैशाली ने ऐसा क्यों किया? कौन है वैशाली को इस हद तक मजबूर करने वाला शख्स? कौन हैं वो लोग? जिनके सामने वैशाली इस कदर बेबस और लाचार थी कि उसने अपनी जिंदगी को ही अलविदा कह दिया.
'आई क्विट'... आठ पन्नों के एक लंबे सुसाइड नोट के बाद बस यही वो दो हर्फ़ थे, जिन्हें कागजों पर दर्ज कर वैशाली ने दुनिया को अलविदा कहा. उनकी लाश शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को इंदौर के उनके मकान में पंखे से लटकी हुई मिली. और जैसे ही ये ख़बर आम हुई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुडे लोगों के साथ-साथ उनके तमाम फैन्स पर मानों आसमान टूट पड़ा.
साईं बाग कॉलोनी, इंदौर, मध्य प्रदेश इसी इलाके में था वैशाली का घर. उनके मकान में खुशियां बस दस्तक देने ही वाली थी. दरअसल, 20 अक्टूबर को वैशाली की शादी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही वैशाली ने ये बड़ा फैसला कर लिया. वैशाली की मां उनके कमरे में रात करीब एक बजे पहुंची, लेकिन कमरा बंद था. कई बार कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद वैशाली ने ना तो दरवाजा खोला और ना ही अंदर से कोई आवाज आई. और तब आखिर ने घरवालों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया.
छत के पंखे से लटकी थी वैशाली कमरे के अंदर का मंजर बेहद खौफनाक था. वैशाली अपने कमरे में फंदे के सहारे पंखे से लटक रही थी. फौरन घरवालों ने वैशाली को नीचे उतारा और पास के ही जुपीटर हॉस्पीटल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद देर रात को ही पुलिस को खबर दी गई. मामला हाई प्रोफाइल था, लिहाजा पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
सुसाइड नोट के 8 पन्ने मौका-ए-वारदात यानी वैशाली के घर पहुंची पुलिस को उनके कमरे से एक डायरी मिली, जिसमें वैशाली ने 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा था-

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










