
आलिया भट्ट हुईं प्रेग्नेंट तो कंडोम कंपनी का ट्वीट हुआ वायरल!
AajTak
आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं, इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से उन्होंने इस बात को सार्वजनिक किया. जो फोटो उन्होंने शेयर किया, उसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं.
कपूर खानदान में जल्द नया मेहमान आने वाला है. रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐलान किया कि वो मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपना और रणबीर कपूर का एक फोटो शेयर किया, जहां वह डॉक्टर से मिलने गए थे. आलिया के फोटो में नजर आ रहा है कि वह बेड पर लेटी हैं और अल्ट्रासाउंड मशीन की स्क्रीन की ओर देख रही हैं. इस पोस्ट का कैप्शन था, 'हमारा बच्चा, जल्द आ रहा है'.
इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस कपल को बधाई देनी शुरू कर दी. कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स (Durex) भी पीछे नहीं रहा, उसने भी एक फनी पोस्ट के जरिए रणबीर-आलिया को बधाई दी. कंडोम कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट और और ट्वीट किया.
ड्यूरेक्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फनी पोस्ट में लिखा, 'महफिल में तेरी, हम तो क्लियरली नहीं थे'. इससे पहले जब रणबीर-आलिया की 14 अप्रैल को शादी हुई थी, तब भी ड्यूरेक्स ने एक फनी पोस्ट के जरिए इस कपल को अलग अंदाज में बधाई दी थी.
ड्यूरेक्स का तब पोस्ट था, ' प्रिय रणबीर और आलिया...महफिल में तेरे, हम न रहे जो, फन तो नहीं है'. ये पोस्ट भी तब वायरल हो गया था.
जैसे ही ड्यूरेक्स ने ये पोस्ट किया, इसके बाद तो लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने फनी कमेंट किए. कई लोगों ने कंडोम कंपनी के बधाई के अंदाज की तारीफ की.
वैसे रणबीर और आलिया ने बेहद सादगी भरे अंदाज में बिना किसी लाइमलाइट में आए मुंबई में शादी की थी.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.










