
आयकर विभाग ने कहा- न करें देरी, एक मिनट का है काम, आज ही निपटाएं
AajTak
PAN Card - Aadhaar Card Linking Deadline: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन करीब है. इनकम टैक्स विभाग ने सोमवार को ट्वीट कर यह काम आज ही पूरा करने को कहा.
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया. विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न को तुरंत और आसानी से ई-वेरिफाई करने के लिए लोगों को पैन (PAN) से आधार (Aadhaar) को लिंक करने को कहा है. विभाग ने कहा है कि Aadhaar और PAN को लिंक करने की मियाद 31 मार्च, 2022 को समाप्त हो रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों से Aadhaar-PAN को लिंक करने के लिए 31 मार्च तक का इंतजार करने के बजाय तुरंत यह काम पूरा करने को कहा है.
ट्वीट में विभाग ने कही ये बात
विभाग ने ट्वीट किया है, "ITRs के जल्द और आसानी से ई-वेरिफिकेशन के लिए अपने पैन और आधार को लिंक कीजिए. आधार और पैन को लिंक करने की समयसीमा 31 मार्च, 2022 है. इसे आज ही लिंक कीजिए! कृपया विजिट कीजिएः https://www.incometax.gov.in/ #ITR #LinkNow"
क्यों जरूरी है ITR का e-Verification
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने के बाद उसे वेरिफाई (ITR Verification) करना होता है. इनकम टैक्स कानून (Income Tax Laws) के अनुसार, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर अगर कोई व्यक्ति ITR को वेरिफाई नहीं करते हैं, तो उस ITR को वैलिड नहीं माना जाता है.
ITR Verification का प्रोसेस काफी आसान है. आप घर बैठे मिनटों में इसे ई-वेरिफाई (IT) कर सकते हैं. Aadhaar OTP के जरिए ऐसा पॉसिबल है. इसके लिए Aadhaar का PAN से लिंक होना अहम है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










