
'आमिर खान का पैसा मेरा नहीं', मुश्किल में भांजे इमरान की आर्थिक स्थिति, 10 साल से नहीं किया काम
AajTak
आमिर खान के भांजे इमरान खान बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि दूर से भले ही सब सही दिखता हो, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति उतनी ठीक नहीं है. हालांकि वो पिछले 10 साल से खाली बैठे थे. उन्होंने कोई काम नहीं किया बावजूद इसके वो परेशान नहीं हैं.
एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां कामयाबी को दिखावे और महंगी चीजों से तौला जाता है, वहीं इमरान खान ने बताया कि एक बार उन्होंने सोने का आईफोन लेने के बजाय गरम पानी से नहाना और चैन की नींद सोना ज्यादा जरूरी समझा. उन्हें बहुत सारे पैसों की कभी इच्छा नहीं रही. वो हमेशा अपने सुकून को ज्यादा महत्व देना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी भी बनाई, जिसका उन्हें कोई मलाल नहीं है.
इमरान ने बताया कि वो अपनी असलियत से पूरी तरह से वाकिफ हैं, वो जानते हैं कि भले ही वो आमिर खान के भांजे हैं, लेकिन उनकी दौलत पर उनका कोई हक नहीं है. समधीश के पॉडकास्ट में उन्होंने अपने सिल्वर स्पून स्टारकिड होने पर बात की. इमरान का कहना है कि हकीकत इससे कहीं ज्यादा अलग और मुश्किल थी.
“वो पैसा मेरा नहीं है”
इमरान ने साफ किया कि आमिर खान से रिश्तेदारी का मतलब ये नहीं था कि उन्हें उनके पैसे तक पहुंच मिलती थी. उन्होंने कहा- वो मेरी मां के कजिन ब्रदर हैं. वो पैसा मेरा नहीं है. वो मुझे मिलने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि बाहर से भले ही उनकी जिंदगी बहुत आरामदायक लगती हो, लेकिन आर्थिक तौर पर उनकी जिंदगी हमेशा अपने आप में अलग रही.
गोल्ड आईफोन को क्यों कहा ‘ना’
बातचीत के दौरान दुबई ट्रिप से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सामने आया. इमरान ने बताया कि प्रमोशनल इवेंट के दौरान पूरे दिन इंटरव्यू देने के बाद वो बेहद थक चुके थे और अगली सुबह उन्हें लंदन की फ्लाइट पकड़नी थी. इसी दौरान उनके मैनेजर ने उन्हें एक ऑफर दिया.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 60 साल के हो गए हैं. जिन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया. जिनके नाम भर से ही सिनेमा भर जाते हैं. लेकिन उनकी कहानी सिर्फ फिल्मों की नहीं है, बींग ह्यूमन के जरिए उन्होंने शौहरत को इंसानियत से जोड़ा. कभी ईलाज, कभी शिक्षा, हजारों जिंदगियों के लिए उम्मीद बने.












