
'IPS बनाने के लिए पिता ने छीनी आजादी-कटवाए बाल', क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन का छलका दर्द, बोलीं- मुश्किल...
AajTak
बिग बॉस 19 फेम मालती चाहर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स के रिश्ते अच्छे नहीं थे. वो हमेशा लड़ते रहते थे. मां-पिता की लड़ाई-झगड़े देखते हुए वो बड़ी हुई हैं, जिसका उनपर काफी गहरा असर पड़ा है.
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बिग बॉस 19 से निकलने के बाद अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि उनका बचपन काफी ट्रॉमा में बीता है. बडे़ होने के दौरान उन्होंने अपने पेरेंट्स के बीच काफी टेंशन भरा माहौल देखा है, जिसका उनपर काफी बुरा असर हुआ.
मालती का छलका दर्द
सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में मालती चाहर ने कहा- मेरे पेरेंट्स के बीच काफी ज्यादा टेंशन रहती थी. वो हर वक्त लड़ते-झगड़ते रहते थे. घर की बड़ी बेटी होने की वजह से मुझे सब देखना पड़ता था. मेरे भाई दीपक ने क्रिकेट खेलना शुरू ही किया था. इस वजह से वो इन लड़ाई-झगड़ों से दूर रहता था.
पिता ने जबरन कटवा दिए थे बाल
मालती ने बताया कि 11वीं क्लास तक उन्हें बाल लंबे रखने की इजाजत नहीं थी. वो बोलीं- मैंने अपने पिता को बताया था कि मैं मिस इंडिया ब्यूटी पीजेंट में पार्टिसिपेट करना चाहती हूं. इसके बाद मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर आगे बढ़ाना चाहती हूं. लेकिन मेरे पिता मुझे IPS ऑफिसर बनाना चाहते थे. उन्हें लगता था कि अगर वो मुझे इन सब चीजों से दूर रखेंगे तो फिर मैं पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करूंगी. 11वीं क्लास तक मुझे बाल बढ़ाने नहीं दिए. मुझे बिल्कुल भी किसी चीज की आजादी नहीं थी. इस चीज ने मुझपर बहुत गहरा असर किया.
इस समस्या से जूझ रहीं मालती

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 60 साल के हो गए हैं. जिन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया. जिनके नाम भर से ही सिनेमा भर जाते हैं. लेकिन उनकी कहानी सिर्फ फिल्मों की नहीं है, बींग ह्यूमन के जरिए उन्होंने शौहरत को इंसानियत से जोड़ा. कभी ईलाज, कभी शिक्षा, हजारों जिंदगियों के लिए उम्मीद बने.












