
'बैटल ऑफ गलवान' के सेट पर लेट आते थे सलमान, हैं अनप्रोफेशनल? चित्रांगदा सिंह ने बताया सच
AajTak
सलमान खान फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह शामिल हैं, जो फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने बताया है कि सलमान सेट पर टाइम से आते थे या नहीं.
बॉलीवुड से सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी मच-अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट टीजर जारी किया, जो उनके पक्के फैंस को बेहद पसंद आया. फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो चुकी है. अब इसी बीच सलमान की हीरोइन चित्रांगदा सिंह का भी इंटरव्यू वायरल हुआ है.
सलमान के लेट आने पर क्या बोलीं चित्रांगदा?
चित्रांगदा सिंह 'बैटल ऑफ गलवान' में पहली बार सलमान खान के साथ काम कर रही हैं. सलमान के लिए कई बार कहा जाता है कि वो अपनी फिल्मों की शूटिंग पर टाइम से नहीं पहुंचते हैं. उनकी पिछली फिल्म 'सिकंदर' बनाने वाले डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदोस ने भी कहा था कि सलमान सेट पर काफी लेट आते थे, जिससे दिन वाले सीन उन्हें रात में शूट करने पड़ते थे.
अब जूम संग बातचीत में चित्रांगदा ने सलमान के लेट आने की अफवाहों पर कहा, 'मैंने भी ये बात सुनी थी और मैं खुद इसकी गवाही दे सकती हूं कि वो एक भी दिन सेट पर लेट नहीं हुए. कभी-कभी जब फिल्म में कोई बहुत जरूरी और इमोशनल सीन शूट हो रहा होता था, तो वो तब भी मौजूद रहते थे जब उनका शॉट भी नहीं था. वो सुबह 10.30 बजे सेट पर पहुंच जाते थे, और ये सिर्फ एक दिन की बात नहीं. बल्कि लगातार तीन दिन तक ऐसा हुआ.'
'सबके अपने-अपने अनुभव की बात होती है. मैं तो बस वही बता रही हूं जो मैंने खुद उनके साथ देखा और महसूस किया है. वो पूरी तरह से काम में डूबे रहते हैं. हर वक्त सोचते रहते हैं कि इस सीन को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. ये स्टेज्ड ना लगे, इसके लिए क्या करें? जो सीन लिखा हुआ है, उसे स्क्रीन पर ऐसे कैसे उतारा जाए कि वो सच लगे. उन्हें ऐसे करते हुए देखना सचमुच बहुत अच्छा लगता है.'
क्या सचमुच अनप्रोफेशनल हैं सलमान?

शहनाज गिल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. काफी स्ट्रगल के बाद ये अपनी पहचान बना पाई हैं. शहनाज के लिए ये जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. हाल ही में शहनाज एक फैन से मिलीं, जिन्हें उन्होंने मजबूत रहने की सलाह दी. कहा कि उन्हें दुनिया वालों को उनका फायदा उठाने देने की जरूरत नहीं है. इसी थिंकिंग पर शहनाज खुद पर जी रही हैं.












