
तंबाकू के AD के लिए सुनील शेट्टी को ऑफर हुए थे करोड़ों रुपये, किया इनकार, बोले- पैसों के लालच...
AajTak
सुनील शेट्टी बताते हैं कि उन्होंने एक तंबाकू का एड ठुकरा दिया था, जिसके लिए उन्हें करोड़ों रुपये ऑफर किए जा रहे थे. उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया, इसपर एक्टर ने खुलकर बात की.
बॉलीवुड इंडस्ट्री को यूं तो कई कारणों से ट्रोल किया जाता रहा है. लेकिन एक कारण ऐसा भी है, जिससे हर कोई खफा रहता है. एक्टर्स कभी-कभी ऐसी चीचों का प्रचार करते हैं, जो लोगों की सेहत के लिए हानिकारक होती हैं. इंडस्ट्री के कुछ ए-लिस्ट स्टार्स भी पान मसाले की एड करते नजर आ चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है.
जब सुनील शेट्टी को मिला तंबाकू का एड
फैंस का अपने स्टार्स को ऐसी हानिकारक चीजों का प्रचार करते देखना काफी निराश करता है. कई लोग इसपर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं. जिसका असर ये हुआ कि बाद में स्टार्स ने खुद ऐसे एड करने से इनकार किया. अब बॉलीवुड के एक और बड़े सितारे सुनील शेट्टी का कहना है कि उन्हें भी ऐसे हानिकारक एड करने का ऑफर आ चुका है. लेकिन उन्होंने वो एड करने से साफ इनकार किया.
पीपिंग मून संग बातचीत में जब एक्टर से स्टार्स द्वारा तंबाकू का प्रचार करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे एक तंबाकू के एड के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था. मैंने उस आदमी को देखकर सीधे कहा कि क्या तुम्हें लगता है कि मैं पैसे के लालच में पड़ जाऊंगा? मैं ऐसा नहीं करूंगा.'
'शायद मुझे उस पैसे की बहुत जरूरत थी, लेकिन नहीं, मैं ये काम नहीं करूंगा. ये ऐसी चीज है जिसमें मेरा विश्वास ही नहीं है. मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे मेरे बच्चों अहान और अथिया के ऊपर कोई दाग लगे. अब तो कोई भी मेरे पास ऐसे ऑफर लेकर आने की हिम्मत भी नहीं करता.'
सिनेमा में अपने असर पर क्या बोले सुनील शेट्टी?

शहनाज गिल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. काफी स्ट्रगल के बाद ये अपनी पहचान बना पाई हैं. शहनाज के लिए ये जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. हाल ही में शहनाज एक फैन से मिलीं, जिन्हें उन्होंने मजबूत रहने की सलाह दी. कहा कि उन्हें दुनिया वालों को उनका फायदा उठाने देने की जरूरत नहीं है. इसी थिंकिंग पर शहनाज खुद पर जी रही हैं.












