
'धुरंधर' की रिलीज से पहले अक्षय खन्ना ने छोड़ी थी 'दृश्यम 3', प्रोड्यूसर का खुलासा, बोले- गलत बर्ताव...
AajTak
अक्षय खन्ना ने अजय देवगन की 'दृश्यम 3' छोड़ दी है. फिल्म के प्रोड्यूसर एक्टर के इस बर्ताव से काफी नाराज हुए. उन्होंने अक्षय के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही. अब प्रोड्यूसर का कहना है कि अक्षय ने उनकी फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज से पहले ही छोड़ दी थी.
अजय देवगन की मच-अवेटेड 'दृश्यम' का तीसरा पार्ट रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है. अक्षय खन्ना, जो इस वक्त 'धुरंधर' से हर तरफ धूम मचा रहे हैं, उन्होंने अचानक इस फिल्म को छोड़ दिया. ये बात फिल्म के मेकर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई. 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने एक्टर के इस बर्ताव से नाराजगी जताते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजने की भी बात की.
अक्षय के बर्ताव ने नाराज 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर
अक्षय के 'दृश्यम 3' छोड़ने के बाद, प्रोड्यूसर जयदीप अहलावत को फिल्म में लेकर आए. खुद प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने इसे कंफर्म किया और कहा कि जयदीप, अक्षय से बेहतर इंसान और एक्टर हैं. उन्हें एक्टर की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा. प्रोड्यूसर ने ये भी बताया कि अक्षय की कई सारी डिमांड्स भी थीं, जिसे वो पूरा नहीं कर सके. जैसे एक्टर ने फिल्म में विग पहनने की डिमांड की. लेकिन उसे इनकार किया गया क्योंकि इससे फिल्म की निरंतरता पर असर पड़ता.
अब कुमार मंगत पाठक ने एक और इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अक्षय ने 'दृश्यम 3' दरअसल 'धुरंधर' की रिलीज से पहले ही छोड़ दी थी. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने कहा, 'अक्षय ने वो कदम क्यों उठाया, मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा. उन्होंने धुरंधर की रिलीज से ठीक एक दिन पहले, 4 दिसंबर को दृश्यम 3 छोड़ दी. ट्रायल्स में ही उन्हें पता था कि धुरंधर अच्छी चलेगी. पैसे की वजह से नहीं फिल्म छोड़ी, क्योंकि उन्होंने धुरंधर की कामयाबी पहले से ही भांप ली थी. उसी हिसाब से उन्होंने दृश्यम 3 के लिए अपनी फीस मांगी थी और वो मंजूर भी हो गई थी.'
'दृश्यम 3' के लिए अक्षय को मिला था सबसे बड़ा पे-चैक
कुमार मंगत पाठक ने आगे ये भी बताया कि अक्षय को उनका सबसे बड़ा पे-चैक भी मिल चुका था. लेकिन तभी उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ी और किसी का कॉल भी नहीं उठाया. प्रोड्यूसर ने कहा, 'अक्षय खन्ना को स्क्रिप्ट इतना पसंद आई कि वो हैरान रह गए. उन्हें अपना सबसे बड़ा साइनिंग अमाउंट भी मिला. उन्होंने डायरेक्टर अभिषेक पाठक को गले लगाया और कहा कि ये फिल्म तो आसानी से 500 करोड़ कमा लेगी. फिर उन्होंने एग्रीमेंट साइन किया. उनके कपड़े-कॉस्ट्यूम फाइनल हो गए और पैसे भी दे दिए गए.'

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 60 साल के हो गए हैं. जिन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया. जिनके नाम भर से ही सिनेमा भर जाते हैं. लेकिन उनकी कहानी सिर्फ फिल्मों की नहीं है, बींग ह्यूमन के जरिए उन्होंने शौहरत को इंसानियत से जोड़ा. कभी ईलाज, कभी शिक्षा, हजारों जिंदगियों के लिए उम्मीद बने.












