
आपके पास भी है ₹2000 का नोट? तो बचे हैं बस 9 दिन... अब तो कंपनियां भी लेने से कर रहीं इनकार
AajTak
RBI द्वारा सितंबर महीने की शुरुआत में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त 2023 तक 93 फीसदी 2000 रुपये के नोट बदले जा चुके थे या बैंकों में जमा करा दिए गए थे. इनकी कुल वैल्यू 3.32 लाख करोड़ रुपये होती है. हालांकि, अभी भी 24,000 करोड़ रुपये के वैल्यू के नोट सर्कुलेशन में थे.
सितंबर (September) का महीना बीतने में महज 9 दिन का समय बचा हुआ है और इस अवधि में आपको कई जरूरी काम निपटाने हैं. इनमें से एक है सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये (Rs 2000 Note) के गुलाबी नोटों की वापसी. अगर आपके पास भी ये बड़े नोट हैं, तो फिर 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंक में जमा करा दें, क्योंकि RBI की डेडलाइन खत्म होने के बाद ये किसी काम के नहीं रहेंगे यानी रद्दी के समान हो जाएंगे. अब तो दिग्गज कंपनियों ने भी इन नोटों को लेने से इनकार कर दिया है.
30 सितंबर है इस काम के लिए डेडलाइन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था और बाजार में मौजूद इन नोटों को बैंकों के जरिए वापस लौटाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की थी, जो बेहद नजदीक है. हालांकि, मार्केट में मौजूद कुल नोटों में से 93 फीसदी नोट 31 अगस्त 2023 तक आरबीआई के पास वापस आ चुके थे, लेकिन अभी भी 7 फीसदी नोटों को लोग बैंक की लाइन में लगने के बजाय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन चुनकर या अन्य दुकानों पर चलाने की आस में दबाए बैठे हैं.
Amazon ने ये नोट लेने से किया इनकार अगर आप भी इसी आस में ये नोट अपने पास रखे हुए हैं, तो बता दें कि कई कंपनियां जो अब तक कैश ऑन डिलीवरी सर्विस के दौरान इन 2,000 रुपये के नोट को स्वीकार कर रही थीं, डेडलाइन करीब आते ही उन्होंने भी इन्हें लेने से इनकार कर दिया है. इनमें दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon भी शामिल है. अमेजन ने बीते मंगलवार को कहा है कि अब 2000 रुपये के नोट कैश ऑन डिलीवरी सर्विस पर नहीं लिए जाएंगे. हालांकि, अगर कोई ऑर्डर थर्ड पार्टी के कूरियर पार्टनर के जरिए भेजा गया है, तो इन नोटों को स्वीकार किया जा सकता है.
2000 रुपये के 93% नोट आए वापस जब केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को बंद करके इनकी वापसी की सुविधा का ऐलान किया था, तो शुरुआती दौर में महज 20 दिनों के भीतर ही बाजार में मौजूद 50 फीसदी बड़े नोट वापस आ गए थे. वहीं सितंबर महीने की शुरुआत में RBI ने वापस आए नोटों का जो डाटा जारी किया था, उसके मुताबिक 31 अगस्त 2023 तक 93 फीसदी नोट बदले जा चुके थे या बैंकों में जमा करा दिए गए थे. इनकी कुल वैल्यू 3.32 लाख करोड़ रुपये होती है. हालांकि, बाकी बचे 24,000 करोड़ रुपये के वैल्यू के 2,000 रुपये के उस समय तक सर्कुलेशन में थे.
Bank Holiday भी बढ़ाएंगे मुश्किल 2,000 रुपये के नोटों की वापसी के लिए बचे 9 दिन के दौरान एक और परेशानी ये है कि इनमें कई दिन बैंकों में छुट्टियां (Bank Holiday) पड़ रही हैं. इन छुट्टियों में अन्य बैंकिंग कार्यों के साथ ही नोटों की अदला-बदली भी बाधित रहेगी. 22 से 30 सितंबर तक 7 बैंक हॉलिडे निर्धारित है, हालांकि ये विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकता है. RBI Bank Holiday List पर नजर डालें, तो 22 सितंबर को नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे, वहीं अगले दिन 23-24 सितंबर को चौथे शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा.
अन्य बैंक हॉलिडे में 25 सितंबर को श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के अवसर पर गुवाहाटी में बैंक क्लोज रहेंगे. 27 सितंबर को मिलाद-ए-शरीफ पर जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में क्लोजिंग रहेगी. 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के चलते अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंकों की छुट्टी घोषित हैं, तो 29 सितंबर को इस पर्व के मौके पर गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में काम-काज नहीं होगा. हालांकि, इन बैंक छुट्टियों के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने काम निपटा सकेंगे.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.









