
आठ-भाई बहन और तलाकशुदा मां, पिता के बिना ऐसे बीता Katrina Kaif का बचपन
AajTak
कटरीना की तीन बड़ी बहनें स्टीफनी, क्रिस्टीन और नताशा, एक बड़ा भाई माइकल, तीन छोटी बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं. कटरीना जब छोटी थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. ऐसे में उनकी मां ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की.
कटरीना कैफ की शादी को लेकर हर तरफ बज़ है. एक्टर विक्की कौशल के साथ कटरीना की वेडिंग न्यूज इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन है. हालांकि दोनों ने अपनी शादी की खबरों पर एकदम चुप्पी साधी हुई है. शादी की इन चर्चाओं के बीच कटरीना की फैमिली और लाइफ से जुड़ी अहम बातें आपको बताते हैं.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












