
आज 13 मार्च 2024 का कन्या राशिफल: कन्या राशि विरोधियों से सावधान रहें, भावुकता पर अंकुश रखें
AajTak
परिवार का साथ समर्थन सहयोग बना रहेगा। विपक्ष से सावधानी बनाए रखेंगे। परिजनों से तालमेल बढ़ाएंगे। अपनों की सीख सलाह से चलेंगे। प्रेम में जल्दबाजी से बचेंगे। मन की बातों में धैर्य धर्म बनाए रखेंगे। गरिमा गोपनीयता रखेंगे। रिश्तों में रुझान बना रहेगा। आवश्यक सूचना संभव है।
कन्या- मितभाषी बने रहेंगे. सजगता से आगे बढ़ने का प्रयास होगा. शोध एवं खोजकार्यां पर ध्यान जाएगा. अप्रत्याशित परिस्थितियां बनी रह सकती हैं, आकस्मिकता पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. तैयारी से कार्य करें. परिजनों से सीख सलाह पर बल दें. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएं. नीति नियम अपनाएं. आवश्यक चर्चा संवाद एवं कार्या में धैर्य दिखाएं. कामकाज प्रभावित हो सकता है. अनुशासन व निरंतरता रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे.लापरवाही से बचेंगे. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा.
धनलाभ- पेशेवर जानकारों की बात पर ध्यान देंगे. आर्थिक वाणिज्यिक जोखिम से बचेंगे. रुटीन संवारेंगे. भूमि भवन के मामलों में रुचि रहेगी। महत्वपूर्ण कार्य समय पर करेंगे। धैर्यपूर्वक आगे बढ़ेंगे. स्वयं पर भरोसा बनाए रहें. सूझबूझ से सफलता संभव है. कार्य व्यापार में सजगता से आगे बढ़ेंगे. करियर कारोबार में स्पष्टता लाएंगे. लाभ प्रतिशत सामान्य रहेगा. लेनदेन में सावधानी बरतेंगे. जल्द भरोसा न करें.
प्रेम मैत्री- परिवार का साथ समर्थन सहयोग बना रहेगा. विपक्ष से सावधानी बनाए रखेंगे. परिजनों से तालमेल बढ़ाएंगे. अपनों की सीख सलाह से चलेंगे. प्रेम में जल्दबाजी से बचेंगे. मन की बातों में धैर्य धर्म बनाए रखेंगे. गरिमा गोपनीयता रखेंगे. रिश्तों में रुझान बना रहेगा. आवश्यक सूचना संभव है.
स्वास्थ्य मनोबल- भावुकता पर अंकुश रखेंगे. स्वास्थ्य संवार पर जोर देंगे. सात्विकता रखेंगे. संकेतों के प्रति सतर्क रहेंगे. मनोबल बना रहेगा. रुटीन बनाए रखेंगे. लोभ में नहीं आएंगे.
शुभ अंक : 4 5 और 6
शुभ रंग : गहरा हरा

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.









