
आजमगढ़ से पकड़े गए ISIS संदिग्ध का ओवैसी की पार्टी से लिंक मिला, निशाने पर थीं नूपुर शर्मा
AajTak
आजमगढ़ से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध सबाउद्दीन आजमी से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को जांच में पता चला है कि वह AIMIM का सक्रिय सदस्य था और आरएसएस नेता उसके निशाने पर थे. उसके टेलीग्राम चैट में नुपूर शर्मा का भी जिक्र मिला है.
यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार ISIS के संदिग्ध सबाउद्दीन आजमी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. आजमी आजमगढ़ के आमिलो इलाके से सभासद का चुनाव लड़ चुका है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का सक्रिय सदस्य था और लगातार रैलियों में शामिल होता था.
पूछताछ में सामने आया है कि सबाउद्दीन ने RSS के नेताओं को टारगेट करने के लिए RSS के नाम से एक WhatsGroup बनाया हुआ था, जिसमें वह लगातार RSS के नेताओं को जोड़ रहा था. उसका मकसद RSS के नेताओं के बारे में हर मुमकिन जानकारियां जुटाना था.
सबाउद्दीन का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सीज किया गया है. अब उसके फोरेंसिक जांच से खुलासा होगा कि अब तक किन-किन RSS नेताओं के बारे में इसने जानकारी जुटाई.
AL-SAQR MEDIA नाम से बने टेलीग्राम चैनल की जब आज तक ने पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद इस ग्रुप में नुपूर शर्मा को लेकर उर्दू और इंग्लिश में एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें नुपूर शर्मा को टारगेट करने की बातें लिखी गई थी.
इसके अलावा ग्रुप में कश्मीर में आतंकियों से जुड़ी पल-पल की जानकारी शेयर की जा रही थी. ग्रुप में भारतीय सेना को टारगेट करने की बातें भी की जा रही थी.
टेलीग्राम ग्रुप के जरिए रची जा रही थी साजिश

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










