
आखिर कैसे तैमूर ने करीना कपूर के बिगड़े मूड को ठीक कर दिया, देखें VIDEO
AajTak
वीडियो का बैक ग्राउंड देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो उनके घर के बरामदे का है. तैमूर के वीडियो ने सिर्फ करीना का मूड ही नहीं ठीक किया, बल्कि उसकी नटखट अदाएं देख कर कई लोगों का दिन बन गया. वीडियो में वो कुछ-कुछ रणधीर कपूर की तरह दिख रहा है.
किसी का भी हर दिन एक सा नहीं होता. फिर चाहे वो कॉमन मैन हो या कोई सेलिब्रिटी. हमारी तरह कभी-कभी स्टार्स का मूड भी ऑफ हो जाता है. जैसे आज करीना कपूर का हुआ है. किसी बात को लेकर करीना कपूर का मूड ऑफ हो गया है. तैमूर से मां का बिगड़ा मूड देखा नहीं गया, जिसके बाद उसने करीना को खुश करने का जिम्मा उठाया. फिर क्या था करीना कपूर ऑफ मूड ठीक हो गया.
More Related News













