
आंखें देती हैं इन खतरनाक बीमारियों का संकेत! नजरअंदाज करने की ना करें भूल
AajTak
आंखें किसी की भी अच्छी या खराब सेहत का पता लगा सकती हैं. कई लोग आंखों में दिखने वाले लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं जो आगे चलकर और भी गंभीर समस्या पैदा कर देते हैं. अगर आपको भी आंखों में कुछ संकेत दिखें तो उन्हें नजरअंदाज ना करें.
अगर किसी को देखने में परेशानी आती है, आंखों से कम दिखता है. धुंधला दिखाई देता है या फिर आंखों में रेखाएं नजर आती हैं तो तुरंत आंखों की जांच करानी चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है आंखों से किसी की भी सेहत का पता लगाया जा सकता है. अगर किसी को लंबे समय तक आंखों में कुछ परेशानी होती है तो वह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. अगर आपकी आंख में नीचे बताए कुछ संकेत नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.
1. सफेद धब्बे (White spots)
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी के कॉर्निया पर सफेद धब्बे दिखते हैं तो उसे एक चेतावनी संकेत मानना चाहिए. कार्निया पर सफेद धब्बे दिखते हैं तो यह कॉर्नियल संक्रमण का संकेत हो सकता है. इससे आंखों को धीरे-धीरे करके नुकसान हो सकता है इसलिए तुरंत किसी आंखों के डॉक्टर को दिखाएं.
2. फड़कना ( Twitches)
शराब, कैफीन या निकोटीन का अधिक सेवन करने से आंख फड़कना आम बात है लेकिन अगर सामान्य दिनों में भी अगर किसी की आंख बार-बार फड़कती है तो यह बर्नआउट का एक प्रारंभिक संकेत हो सकता है. बर्नआउट, शारीरिक थकावट को कहते हैं.अगर आपकी आंख लगातार फड़क रही है तो इसका मतलब है कि शारीरिक मेहनत और तनाव कम करने की जरूरत है.
3. फूली हुई और लाल आंख (Puffy and red eye)

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












