
अशनूर कौर के पीछे बाल्टी लेकर दौड़े मृदुल तिवारी, फेंका पानी-भिगोया बेड, भड़के अभिषेक बजाज, टूटेगी दोस्ती?
AajTak
बिग बॉस में मृदुल तिवारी और अशनूर कौर के बीच मस्ती से शुरू हुई वॉटर फाइट ने नए ड्रामे को जन्म दिया है. फन में मृदुल ने अशनूर का बेड गीला कर दिया. जिसके बाद अभिषेक का पारा हाई हो जाता है. उन्होंने अपनी खास दोस्त अशनूर कौर के लिए स्टैंड लिया.
बिग बॉस सीजन 19 में हंगामा जोरों पर है. लड़ाई-झगड़ों के बीच मस्ती भी देखने को मिल रही है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कैसे मृदुल तिवारी और अशनूर कौर के बीच का क्यूट सा फन बैंटर इंटेंस ड्रामे में तब्दील हो गया. दोनों के बीच वॉटर फाइट देखने को मिलेगी.
अशनूर-मृदुल की मस्ती लड़ाई में हुई तब्दील
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मृदुल एक्ट्रेस को चैलेंज करते हुए कहते हैं अगर अशनूर मुझे पूल में धक्का देती तो... फिर अशनूर ने कहा कि उन्हें चैलेंज ना करें. इसके बाद अशनूर जाती हैं और मृदुल को पूल में धक्का देती हैं. मृदुल इसे स्पोर्टिंगली लेते हैं. बाकी घरवाले मृदुल को चार्ज करते हुए इसका बदला लेने को कहते हैं. इसके बाद मृदुल अशनूर पर कभी गार्डन एरिया में तो कभी वॉशरूम मे ंपानी फेंकते हैं. यूट्यूबर अशनूर के पीछे बाल्टी लेकर दौड़ते हुए दिखे. वो एक्ट्रेस से कहते हैं- ये सब अभी बस शुरू हुआ है.
मृदुल-अशनूर की वॉटर फाइट
मृदुल वॉशरूम में एक्ट्रेस पर पानी डालकर उन्हें भिगा देते हैं. ये देखकर अभिषेक बजाज का पारा हाई हो जाता है. वो कहते हैं इतना नहीं चलेगा. मृदुल यहीं नहीं रुके. वो अशनूर के बेड पर पानी फेंक देते हैं. घरवाले उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं. लेकिन मृदुल ने किसी की नहीं सुनी. वो कहते हैं- कोई गलत नहीं है. इसे (अशनूर) पता चलना चाहिए.
मृदुल पर भड़के अभिषेक

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











