
'अवतार हुई थी ऑफर, 18 करोड़ दे रहे थे जेम्स कैमरून', गोविंदा ने किया दावा
AajTak
गोविंदा ने हाल ही में दावा किया कि उन्हें जेम्स कैमरून ने उन्हें अवतार ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. उन्हें इसके लिए 18 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे. एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने ही कैमरून को फिल्म का टाइटल भी सुझाया था.
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से तलाक की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में रहे थे. लेकिन अब वो अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. गोविंदा ने दावा किया है कि फिल्म मेकर जेम्स कैमरून ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अवतार में लीड रोल ऑफर की थी. एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने ही कैमरून को फिल्म का टाइटल भी सुझाया था.
अवतार हुई थी ऑफर
मुकेश खन्ना से बातचीत में गोविंदा ने कहा, 'मैंने 21.5 करोड़ रुपए का ऑफर छोड़ा है और मुझे ये याद है क्योंकि इसे छोड़ना बहुत दर्दनाक था. मैं अमेरिका में एक सरदारजी से मिला था और उन्हें एक बिजनेस आइडिया दिया था जो काम आया. कुछ साल बाद, उन्होंने मुझे जेम्स कैमरून से मिलवाया. उन्होंने मुझे जेम्स के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, इसलिए मैंने इस पर चर्चा करने के लिए उन्हें डिनर पर बुलाया. मैंने फिल्म का टाइटल दिया- अवतार.'
'जेम्स ने मुझे बताया कि फिल्म का हीरो विक्लांग है, इसलिए मैंने कहा कि मैं ये फिल्म नहीं कर रहा हूं. उन्होंने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपए ऑफर किए थे और कहा कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी. मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर पर पेंट करूंगा, तो मैं अस्पताल में रहूंगा.'
मना कर पछताए गोविंदा?
गोविंदा ने आगे कहा कि, 'हमारा शरीर ही हमारा इकलौता साधन है. कई बार, कुछ चीजें प्रोफेशनल तरीके से बहुत आकर्षक लगती हैं, लेकिन आपको अपने शरीर पर उनके प्रभावों को भी देखना पड़ता है. कई बार, आपको किसी फिल्म को मना करने के लिए सालों तक लोगों से माफी मांगनी पड़ती है. भले ही वो करीबी हों, लेकिन उनका अहंकार बहुत मजबूत होता है.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










