
अमेरिका, भारत, इजरायल और यूएई मिलकर क्यों बना रहे एक नया ग्रुप?
AajTak
I2U2 Summit: भारत अमेरिका, यूएई और इजरायल के साथ मिलकर I2U2 ग्रुप बना रहा है जो इन देशों के बीच के व्यापारिक संबंधों को मजबूती देगा. इसे लेकर अगले हफ्ते चारों देशों की एक वर्चुअल बैठक भी होने वाली है. अगले महीने जब जो बाइडेन इजरायल की यात्रा पर होंगे तब इस ग्रुप की आधिकारिक शुरुआत होगी.
भारत, इजरायल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर एक नया व्यापारिक ग्रुप I2U2 बना रहे हैं. इन चारों देशों के नेता अगले सप्ताह आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. इस सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उत्पन्न खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के तौर तरीकों और चारों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.
Deccan Herald की एक रिपोर्ट के मुताबिक, I2U2 संगठन की आधिकारिक शुरुआत 13 जुलाई को एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में की जाएगी. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल की यात्रा पर होंगे. अपनी इसी यात्रा के दौरान बाइडेन सऊदी अरब और फिलिस्तीनी अधिकारियों से बातचीत करने के लिए वेस्ट बैंक भी जाएंगे.
I2U2 सम्मेलन में चारों देशों देशों के राष्ट्राध्यक्ष- भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और इजराइल के राष्ट्रपति नफ्ताली बेनेट शामिल होंगे. भारत इस नए ग्रुप में शामिल होकर अमेरिका और यूएई के साथ अपने संबंधों को बिना जोखिम में डाले इजरायल के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है.
अमेरिका सुरक्षा सहयोग को भी करना चाहता है शामिल
अमेरिका चाहता है कि इन नए ग्रुप में चारों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग भी हो. इसे लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, 'चारों देश तकनीक के केंद्र हैं. ये चारों ही देश जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी काफी आगे हैं. इजरायल और यूएई ने हाल के वर्षों में अपने संबंधों को ठीक किया है और दोनों द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं.'
नेड प्राइस ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के समय यूएई, बहरीन और इजरायल के साथ हुए समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंध स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं. भारत ने भी इजरायल-यूएई संबंधों को लेकर कहा है कि उसने हमेशा पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता का समर्थन करता है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








