
अपने पतियों के पास ही लड़कियां भेज रही ये महिलाएं, कारण जान रह जाएंगे हैरान
AajTak
पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें किसी तीसरे के लिए जगह नहीं होती है. यह रिश्ता विश्वास और एक-दूसरे के सम्मान से जुड़ा होता है. लेकिन, अब पति-पत्नी के बीच रिश्तों को लेकर नजरिया बदलने लगा है. ऐसे में कुछ महिलाएं रिश्तों को बचाने के लिए कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाए. ऑस्ट्रेलिया की एक एस्कॉर्ट ने ऐसा ही कुछ खुलासा किया है.
एस्कार्ट सर्विस देने वाली एक महिला ने अपने जो अनुभव बताए, उसे सुनकर लोगों का मुंह खुला रह जाएगा. उसने बताया कि कई ऐसी पत्नियां हैं, जो अपने पतियों के लिए एस्कॉर्ट्स सर्विस बुक करती हैं. इसके पीछे की वजह जो उसने बताई वह चौंकाने वाली है.
28 वर्षीय एस्कॉर्ट ने कहा कि उसने अपने पतियों के लिए उसकी सेवाएं बुक करने वाली पत्नियों और ऐसी महिलाओं के काफी फोन आते हैं. कॉल करने वाली महिलाओं की संख्या में इन दिनों उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. उसने महिलाओं द्वारा पतियों के लिए एस्कॉर्ट सर्विस बुक करने की कुछ प्रमुख वजह बताई.
अब महिलाएं बुक करने लगी हैं एस्कॉर्ट सर्विस एस्कॉर्ट ने बताया कि आमूमन हमारी सर्विस बुक करने के लिए पुरुषों का कॉल आता था. लेकिन अब महिलाएं भी बुकिंग करवाने के लिए मुझसे संपर्क करती हैं. एस्कॉर्ट ने बताया कि उसने इस तरह की बुकिंग में भारी वृद्धि देखी है. पहले ऐसा सिर्फ़ कभी-कभार ही होता था, जब वह किसी की पत्नी से सुनती है कि उसे स्कॉर्ट सर्विस चाहिए. अब अक्सर ऐसे कॉल आते हैं.
एस्कॉर्ट्स से घर के कामों में ली जाती है मदद ऑस्ट्रेलियाई एस्कॉर्ट ने कहा कि कुछ पत्नियां फोन करके कपल बुकिंग करती हैं. यानी पति-पत्नी के साथ तीसरी महिला. दूसरी वैसी महिलाएं होती हैं, जो एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग इसलिए करती हैं क्योंकि उनके घर पर कुछ विशेष जश्न का आयोजन करना होता है. ऐसे मौकों पर एस्कॉर्ट सर्विस की जरूरत तो पड़ती है, लेकिन इसके लिए आमतौर पर पुरुष फोन करते हैं. अब महिलाएं भी ये सर्विस बुक करने लगी हैं.
जब कपल सालगिरह जैसे किसी विशेष अवसर का जश्न मनाना चाहते हैं. ऐसे मौकों पर एस्कॉर्ट को बुलाया जाता है और उनसे कुछ और ही काम कराए जाते हैं. जैसे उनसे बच्चों के देखभाल करने को कहा जाता है. या फिर घर के काम में हाथ बंटाने को भी कहा जाता है. साथ ही मेहमानों की सेवा भी कराई जाती है.
सबसे ज्यादा पतियों के लिए एस्कॉर्ट बुक करती हैं महिलाएं इन सब के अलावा सबसे ज्यादा वैसी महिलाओं के फोन हमारे पास आते हैं, जो एस्कॉर्ट्स को अपने पतियों के पास भेजती हैं. ये थोड़ा अजीब है. ये वैसी महिलाएं होती हैं, जिनके पति का धोखा देने का इतिहास रहा है. ये महिलाएं शायद इसलिए भी एस्कॉर्ट सर्विस बुक करती हैं, ताकि अपने पति को अच्छे तरीके से परख सकें.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












