
'अपनी मूंछों की लड़ाई छोड़ दो, पीछे हटना सीख लो'... किसानों से बोले नरेश टिकैत
AajTak
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों को लगातार उलझाया जा रहा है. उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा. किसान कर्जदार हो गए हैं.
दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सोमवार को शामली में कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में शामिल होने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं और नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि किसान अब बड़े कर्जदार हो गए हैं. उन्हें मूंछों की लड़ाई छोड़ देनी चाहिए.
शामली स्थित कलक्ट्रेट में नरेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी मूंछों की लड़ाई छोड़ दो और पीछे हटना सीख लो. क्योंकि किसान अब बड़े कर्जदार हो गए हैं, ऐसे में अपनी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करो. किसानों के बाजे बज रहे हैं, किसानों के अंगूठे बैंकों में लग रहे हैं, बिजली के बिल भारी मात्रा में बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बिजली के रेट हरियाणा के बराबर कर दो वहां भी बीजेपी सरकार है.
नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आज चारों तरफ से घिरा हुआ है. किसान को इस तरह से उलझा दिया गया है, जैसे किसान आतंकवादी हों. कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हमारी प्रशासन से मांग है कि किसानों की भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए.
'पत्थर फेंकना गलत तो बुलडोजर चलवाना भी गलत'
इस दौरान नरेश टिकैत ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर कहा कि जब उन्होंने माफी मांग ली तो मामला रफा-दफा करो. अब लोगों को अपना काम करना चाहिए. मुकदमा करवाना और बुलडोजर चलवाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि नूपुर शर्मा को दूसरे मजहब के प्रति ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. लेकिन उन्होंने माफी मांग ली है. जुमे की नमाज के बाद जो कुछ हुआ, वह गलत है. लेकिन जिस तरह से सरकार मकानों पर बुलडोजर चला रही है, वह भी गलत है. जो भी दोषी हो, उसे सजा देने के लिए कानून और अदालत है. सरकार को सख्त होना चाहिए, लेकिन क्रूर नहीं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










