अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पिता-पुत्र समेत तीन को कुचला, दो की मौत, नाराज परिजनों ने जमकर किया हंगामा
ABP News
मामले में अंचलाधिकारी ने 30 दिनों के अंदर आपदा के तहत चार लाख मुआवजे राशि दिए जाने का आश्वासन दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले पिपरा थाना क्षेत्र की है, जहां दीनापट्टी के पास शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बच्चा समेत एक अन्य की शख्स की मौत हो गई. जबकि मृतक बच्चे के पिता घायल हो गए. घायल का प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मुआवजे के लिए किया हंगामाMore Related News