
अजमेर शरीफ दरगाह में थिरकती दिखी महिला, डांस VIDEO देख भड़के खादिम
AajTak
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो को लेकर विवाद बढ़ गया है. उसमें एक महिला को अजमेर शरीफ दरगाह में डांस करते हुए देखा जा सकता है. उसने ईयरफोन लगाए हुए हैं.
सोशल मीडिया पर राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह का एक वीडियो देख लोग भड़क रहे हैं. इसमें एक महिला अपने कानों में ईयरफोन लगाकर डांस करती दिख रही है. वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, इसे किसी शख्स ने उस वक्त रिकॉर्ड किया, जब वो सूफी दरगाह के अंदर एक प्रांगण से गुजर रहा था. ये देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्थानों में से एक है. महिला के डांस को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है.
उसकी इस हरकत पर खादिमों ने नाराजगी जताई है. महिला कौन है, अभी ये पता नहीं चल पाया है. वो दरगाह के झालरा दालान (यानी अंगर के हिस्से) में डांस करते हुए दिख रही है. अजमेर शरीफ 13वीं शताब्दी के मुस्लिम समुदाय के बेहद सम्मानित सूफी संत और दार्शनिक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सूफी दरगाह है. वो अपने धर्मनिरपेक्ष उपदेश के लिए जाने जाते थे. ये दरगाह तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी में स्थित है.
पहले भी सामने आया था वीडियो
महिला के डांस को लेकर नाराजगी जताई जा रही है क्योंकि ये स्थान हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म के लोगों के लिए पवित्र माना जाता है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था. बीते साल सामने आए वीडियो में भी एक महिला दरगाह में डांस करती दिखी थी.
उसका वीडियो भी वायरल हो गया था. 15 सेकंड के वीडियो में महिला का चेहरा ढंका हुआ था और वो स्टंट कर रही थी. बाद में उसने इसके लिए माफी मांगी और कहा था कि उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था.
इसी साल जनवरी में भी अजमेर शरीफ दरगाह में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. कथित तौर पर झड़प तब हुई जब बरेलवी संप्रदाय से संबंधित एक समूह, जो सूफी संत की दरगाह पर उर्स (पुण्यतिथि) में शामिल होने के लिए आया था, ने संप्रदाय के पक्ष में नारे लगाए थे.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









